मुम्बई : फिल्मकार महेश भट्ट ने कंगना रनौत की बहन रंगोली द्वारा उन पर लगाये आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे.
रंगोली ने हाल ही में एक ट्वीट कर जाने-माने फिल्मकार पर कंगना के साथ दुर्व्यवहार करने और उन पर चप्पल फेंकने का आरोप लगाया था. महेश भट्ट ने अपनी पत्नी एवं अदाकरा सोनी राजदान की नई फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ की स्क्रीनिंग के बाद पत्रकारों के इस संबंध में पूछे गये सवाल पर यह बयान दिया.
उन्होंने कहा, हमारी नैतिकता हमें सिखाती हैं कि हमें अपने बच्चों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए. ये हमारे बच्चे हैं और उनके खिलाफ बोलना आपके उद्देश्य की पूर्ति करेगा लेकिन हमारे जीवन पर सवाल खड़े कर देगा.
भट्ट ने कहा, वह (कंगना) बच्ची है जिसने हमारे साथ अपने सफर की शुरुआत की थी. अगर उनकी रिश्तेदार ने कुछ कहा है तो मेरा इस पर कुछ भी कहना मामले को केवल खींचेगा.
हम जब तक जीवित है, हम अपने बच्चों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. कंगना ने 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट थे.