13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wait Over: 2 साल की दुश्मनी भुलाकर कपिल शर्मा के शो में लौटेंगे सुनील ग्रोवर, सलमान खान ने करायी सुलह!

कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ कभी ठहाकों तो कभी विवादों की वजह से सुर्खियों में रहता है. कपिल शर्मा और एक्टर सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े से शो पर काफी असर पड़ा था और फैंस भी निराश हो गए थे. सुनील और कपिल की जुगलबंदी सभी फैंस को काफी पसंद […]

कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ कभी ठहाकों तो कभी विवादों की वजह से सुर्खियों में रहता है. कपिल शर्मा और एक्टर सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े से शो पर काफी असर पड़ा था और फैंस भी निराश हो गए थे. सुनील और कपिल की जुगलबंदी सभी फैंस को काफी पसंद हैं.

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमानखान की वजह से भले ही ‘द कपिलशर्मा शो’ सोनी टीवी पर लौट आया है और टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है,लेकिन काफी वक्त से फैंस चाहते थे कि सुनील ग्रोवर फिर से शो में वापस आ जायें. अब सुनील और कपिल को लेकर जो खबर आयी है, उससे फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.

तो खबर यह है कि दो सालबाद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ नजर आयेंगे. जी हां, सुनील ग्रोवर उर्फ डॉ मशहूर गुलाटी ‘द कपिल शर्मा शो’ पर लौट रहे हैं.

लगभग दो साल पहले की बात है. ऑस्ट्रेलिया में एक लाइव कॉमेडी शो के बाद भारत लौटने के दौरान फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. उस फ्लाइट में ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम भी मौजूद थी. इस घटना से व्यथित सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो छोड़ दिया था.

दोनों के झगड़े के बाद इन कॉमेडियंस के उन फैंस को काफी निराशा हुई थी, जो हमेशा दोनों को स्क्रीन पर साथ देखना पसंद करते थे. अब खबर यह है कि आपसी कड़वाहट को भुलाकर दोनों जल्द ही साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे.

लेकिन खबर में ट्विस्ट यह है कि शो पर सुनील ग्रोवर की एंट्री कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि बतौर गेस्टहोगी.दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ के को-प्रोड्यूसर और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सुनील ग्रोवर से कपिल के साथ मनमुटाव को खत्म करने और आनेवाली फिल्म ‘भारत’ के प्रोमोशन के लिए शो पर उनके साथ चलने के लिए कहा है.

मालूम हो कि सुनील सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘भारत’ काम कर रहे हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो साल 2017 के बाद सुनील कपिल के साथ उनके शो पर नजर आयेंगे.

अब सलमान खान को कौन मना कर सकता है! ऐसे में तब, जब सलमान खान के साथ कपिल और सुनील दोनों काम कर रहे होंऔर वह भी करीबी तौर पर, तो भला कैसे दोनों इनकार कर सकते हैं?

बतातेचलें कि सुनील ग्रोवर के अलावा ‘भारत’ में सलमान के साथ तब्‍बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्‍म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें