मुंबई : ‘बिग बॉस’ विजेता गौहर खान ने अंतत: मान लिया कि वह नई रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ को होस्ट करने वाली हैं. ‘इशकजादे’ अभिनेत्री ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की. गौहर ने ट्वीट किया, ‘‘घोषणा करते हुए अच्छा लग रहा है.
हां मैं स्टार प्लस पर इंडियाज रॉ स्टार होस्ट करुंगी. असली यो यो और साइबाबा टेलीफिल्मस के साथ जुडकर खुश हूं. आपके प्यार की जरुरत है.’’ इस फिल्म के साथ रैपर यो यो हनी सिंह छोटे पर्दे पर कदम रख रहे हैं. वह इस शो के जज होंगे.