21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरफिरे फैन ने दीपिका को तेजाब फेंकने की दी धमकी

टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो ‘बिग बॉस 12’ की विनर बनेंगी. अब जब उनका यह बड़ा सपना पूरा हो चुका है तो उन्‍हें इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग दीपिका के बर्ताव और हर टास्‍क को बखूबी निभाने को लेकर उनकी तारीफ […]

टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो ‘बिग बॉस 12’ की विनर बनेंगी. अब जब उनका यह बड़ा सपना पूरा हो चुका है तो उन्‍हें इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग दीपिका के बर्ताव और हर टास्‍क को बखूबी निभाने को लेकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि विनर दीपिका को नहीं बल्कि श्रीसंत को होना चाहिए था. दीपिका के जीतने के बाद से ही श्रीसंत के फैंस के बीच गुस्‍सा है लेकिन एक फैन ने तो हद ही कर दी.

https://twitter.com/DipikaKakar_TM/status/1081265396798377984?ref_src=twsrc%5Etfw

एक फैन ने सोशल मीडिया पर दीपिका कक्‍कड़ पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली है. दीपिका ने ट्विटर के जरिये धमकी देनेवाले सिरफिरे फैन का ट्वीट मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उसपर तुरंत एक्‍शन लेने की मांग की है.

पिछले दिनों बिग बॉस फिनाले की विजेता शिल्‍पा शिंदे ने ट्वीट कर लिखा था,’ आजकल सभी प्रोडक्‍ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्‍खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्‍ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. मक्‍खी पूरी सीजन भर भिनभिनाती रही और आखिर में मक्‍खी जीत गई इसलिए ट्विटर पर #Makkhi winner zindabaad पर ट्रेंड कर रहा है.’

वहीं दीपिका ने शिल्‍पा के इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा था,’ मुझे खुद नहीं पता कि शिल्‍पा मेरे बारे में ऐसा क्‍यों बोल रही है ? मैंने तो सीजन 11 में उन्‍हें सपोर्ट किया था. शायद शिल्‍पा को मेरा गेम पसंद नहीं आया होगा. उन्‍हें फेक लगती हूं ये उनका विचार है. मैं हर किसी की राय का सम्‍मान करती हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें