31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में सपना चौधरी ने लगाये ठुमके, झूम उठे लोग

कुमारखंड: मधेपुरा जिले के कुमारखंड में खुर्दा मेला पूरे मिथिलांचल में प्रसिद्ध है. यहां हर वर्ष एक से बढकर एक बॉलीवुड कलाकार अपना जलवा बिखेरते आये है. सोमवार की रात हरियाणा की सपना चौधरी ने खुर्दा में अपना जलवा बिखेरा. साथ ही बॉलीवुड के विनीत कुमार सिंह ने अपने मधुर स्वर से लोगों को मंत्रमुग्ध […]

कुमारखंड: मधेपुरा जिले के कुमारखंड में खुर्दा मेला पूरे मिथिलांचल में प्रसिद्ध है. यहां हर वर्ष एक से बढकर एक बॉलीवुड कलाकार अपना जलवा बिखेरते आये है. सोमवार की रात हरियाणा की सपना चौधरी ने खुर्दा में अपना जलवा बिखेरा. साथ ही बॉलीवुड के विनीत कुमार सिंह ने अपने मधुर स्वर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला खुर्दा करवैली में सोमवार की रात दर्शकों ने हिंदी, भोजपुरी, हरियाणवी तथा पंजाबी गीतों में गोता लगाते रहे. इस दौरान भारत की प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर व अभिनेत्री सपना चौधरी का एक झलक देखने के लिए लाखों की संख्या में दर्शकों की भीड़ खुर्दा मेला में उमड़ पड़ी थी.

भीड़ भरे दर्शकों के सामने स्टेज पर आकर सपना चौधरी ने सर्वप्रथम दर्शकों का अभिवादन किया और रात भर भरपूर मनोरंजन का वादा कर अपने फेवरेट गाना बंदूक चलेगी… से डांस की शुरुआत कर दी. डांस के कार्यक्रम के दौरान सपना ने एक से बढ़कर एक फेब्रेट गानों पर कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने तेरे आंख्या का यो काजल…, मने पल पल याद तेरी सतावे…समेत हरयाणवी और हिंदी गीतों पर डांस प्रस्तुत की.

गीतों पर झूमते रहे दर्शक
जीटीवी के सा रे गा मा पा के मशहुर कलकार विनीत कुमार सिंह ने हिमेश रेशमिया के गाने पर दर्शकों को खूब नचाया. उन्होंने तेरे मस्त मस्त दो नैन, देखा जो तुझे यार…, तेरा प्यार-प्यार-प्यार हुक्का बार…, खाय के पान बनारस वाला…, चन्ना मेरेया मेरेया… समेत अन्य गाने से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. साथ दर्शकों को मोबाइल का फ्लैस जलावाकर खुब डांस किया.

आलोक ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी
भोजपुरी सुर संग्राम के नंबर वन कलाकार आलोक कुमार ने एक से बढ़ कर एक भोजपुरी गीत प्रस्तुत किया. इसी दौरान सारेगामा की कामयाब और मशहूर गायिका निशा पांडेय ने भी भोजपुरी और हिंदी गीतों पर खूब थिरकी और लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान नए पुराने ठुमरी, कत्थक, मुजरा डांस के लिए यूरोप में नाम कमा चुकी आईटम डांसर सोनियां सिंह ने अलग अंदाज में सभी प्रकार के डांस की प्रस्तुति की. इस अवसर पर बुकंदा एंड टीम के साजिंदे तथा धनबाद के इवेंट शो के प्रोपराइटर मनोज कुमार द्वारा लाइट साउंड एवं डेकोरेशन की जिम्मेदारी निभाई. वहीं टेंट विद्युत एवं मंच निर्माण का काम मानगंज जदिया के बिंदेश्वरी यादव द्वारा किया गया.

लोगों की खुशी के लिए जीने वाले का नाम है पप्पू यादव : विनीत कुमार सिंह
अभी के जमाने में दूसरों के खुशी के लिए जीने वाले बिरले ही मिलते है. बिहार में लोगों के खुशी के लिए जीने वाले का नाम पप्पू यादव है. उक्त बातें जी टीवी के सारेगामापा के सुपर स्टार विनीत कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हर पल मानव सेवा और दूसरों के खुशी के लिए जीते हैं. उनके संबंध में सेवा धर्म की बातें आये दिन पढ़ने को मिलती है. मैं इनका दिल से आदर करता हूं. मैं खुर्दा के पवित्र धरती पर प्रस्तुती देकर अपने को धन्य समझता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें