25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 Bahadur: फरहान अख्तर की डॉन 3 से पहले इस वॉर-ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू, जानें डिटेल्स

120 Bahadur: फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' से पहले अपनी अपकमिंग वॉर-ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' की अनाउंसमेंट कर, शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में वह मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नजर आएंगे.

120 Bahadur: फरहान अख्तर ने दर्शकों को हमेशा अपनी फिल्मों से हैरान किया है. कभी डायरेक्टर, कभी प्रोड्यूसर तो कभी एक एक्टर के तौर पर उन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अब एक बार फिर एक्टर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. दरअसल, फरहान अख्तर मैं अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसका नाम ‘120 बहादुर’ है. इस वॉर ड्रामा फिल्म की कहानी रेजांग ला पर आधारित है.

120 बहादुर का मोशन पोस्टर

फरहान अख्तर ने आज अपनी इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए किया. पोस्ट के ऊपर लिखा हुआ है, वह 3 हजार थे और हम? 120 बहादुर. बता दे कि इस अपकमिंग फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेजी’ घई कर रहे हैं.

Also Read: Farhan Akhtar: लद्दाख की वादियों में नयी फिल्म की शुरुआत, क्या डॉन 3 या कुछ और

Also Read: Farhan Akhtar ने कन्फर्म की ये दो बड़ी फिल्में, डॉन 3 को लेकर किया बड़ा खुलासा

मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाएंगे फरहान

फरहान अख्तर ने पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है कि, जो उन्होंने हासिल किया उसे कभी बुलाया नहीं जा सकेगा. मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं.”

भारत-चीन युद्ध पर आधारित

उन्होंने आगे लिखा कि, “18 नवंबर 1962 को भारत चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और निस्वार्थता की कहानी है. हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.

फरहान अख्तर वर्क फ्रंट

फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म से पहले डॉन 3 और जी ले जरा की घोषणा की थी. इन फिल्मों में फरहान बतौर डायरेक्टर काम करने वाले थे. लेकिन अब इन फिल्मों से पहले वह अपनी फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग करते नजर आएंगे. बता दें कि डॉन 3 में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभातते नजर आएंगे. तो वहीं, जी ले जरा फिल्म में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें