23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup खुलासा: ब्रिटेन के अन्य स्टेट चाहते हैं सेमीफाइनल में हार जाये इंग्लैंड

-स्कॉटलैंड और वेल्स के 50 फीसदी दर्शक क्रोएशिया का करेंगे सपोर्ट डिनबर्ग : ब्रिटेन भले ही ओलिंपिक में एक टीम भेजता हो, लेकिन फुटबॉल और रग्बी में प्रतिद्वंद्विता इस कदर है कि स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के खेलप्रेमी दुआ करते हैं कि कोई भी जीते, लेकिन इंग्लैंड नहीं. अब उनके लिए इस आदत को […]

-स्कॉटलैंड और वेल्स के 50 फीसदी दर्शक क्रोएशिया का करेंगे सपोर्ट

डिनबर्ग : ब्रिटेन भले ही ओलिंपिक में एक टीम भेजता हो, लेकिन फुटबॉल और रग्बी में प्रतिद्वंद्विता इस कदर है कि स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के खेलप्रेमी दुआ करते हैं कि कोई भी जीते, लेकिन इंग्लैंड नहीं. अब उनके लिए इस आदत को बदल पाना मुश्किल है और बुधवार को जेरेथ साउथगेट की टीम अपने सबसे बड़े मुकाबले में उतरेगी, तो इनमें से किसी देश में इंग्लैंड के गोल पर ताली नहीं बजेगी. इंग्लैंड ब्रिटेन में सबसे ज्यादा दबदबे वाला देश है, जिसके पास अधिक संसाधन और अधिक खिलाड़ी है और खेलों में सफलता भी उसे अधिक मिली है.

FIFA WC : फ्रांस 12 साल बाद फाइनल में, बेल्जियम को 1-0 से हराया

स्कॉटलैंड के पूर्व विम्बलडन चैम्पियन एंडी मर्रे ने 2006 विश्व कप में कहा था कि वह इंग्लैंड को छोड़कर हर टीम के साथ है. स्कॉटलैंड के द नेशनल अखबार में कैरोलिन लोकी ने लिखा कि हम इस सेमीफाइनल में क्रोएशिया के साथ हैं. वेल्स में तो लोगों ने इंग्लैंड की हर प्रतिद्वंद्वी टीम के ध्वज थामे हैं. उनका समर्थन इंग्लैंड के हर मैच में विरोधी टीम के लिए रहा है. बीबीसी रेडियो वेल्स को तो एक ट्वीट मिटाना पड़ा था, जब इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उसने लिखा था कि क्या अब हम इंग्लैंड के साथ हैं. वेल्स फुटबॉल संघ ने जवाब दिया था कि हम अभी भी वेल्स हैं, क्या आप नहीं है.
ब्रिटिश पुलिस ने प्रशंसकों को दी उपद्रव न करने की चेतावनी, क्वार्टर में जीत के बाद 70 हुए थे गिरफ्तार
ब्रिटिश पुलिस ने फुटबाल विश्व कप में क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले प्रशंसकों से उपद्रव न करने की चेतावनी दी है. प्रशंसकों ने क्वार्टर फाइनल में स्वीडन पर जीत के जश्न के दौरान कई जगह हुड़दंग मचाया था. नेशनल पुलिस चीफ्स काउंसिल (एनपीसीसी) ने कहा कि शनिवार को पिछले मैच के दौरान देश भर से 387 घटनाओं की जानकारी मिली और 70 गिरफ्तारियां हुईं. एनपीसीसी के फुटबॉल पुलिस के प्रमुख मार्क रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा कि यह काफी दुखद है कि शराब संबंधी उपद्रव के 300 से ज्यादा मामले सामने आये. उन्होंने कहा कि दुकानों को क्षतिग्रस्त किया गया , लोगों पर हमले किये गये और कुछ उपद्रवी कारों और बसों पर चढ़ गये. रॉबर्ट्स् ने कहा कि हम चाहते है कि लोग जश्न मनाये और मस्ती करे, लेकिन कानून के दायरे में रहकर.
ये भी जानें
ओलंपिक में ब्रिटेन भेजता है एक ही दल, पर फुटबॉल में हैं अलग-अलग टीमें
रग्बी और फुटबॉल में स्कॉटलैंड, वेल्स, आयरलैंड व इंग्लैंड में है प्रतिद्वंद्विता
फुटबॉल में सबसे अधिक इंग्लैंड ने पायी है सफलता मजबूत टीम भी इसी की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें