22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने ‘क्वांटिको” में भारतीय नागरिक को आतंकी बताने वाले दृश्य के लिए मांगी माफी

लॉस एंजिलिस : मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के एक हालिया एपिसोड के लिए माफी मांगी है, जिसके एक दृश्य में ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ को आतंकी बताया गया है, जिसपर हाल में सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है. प्रियंका ने ट्विटर के जरिये ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ नामक एपिसोड को लेकर […]

लॉस एंजिलिस : मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के एक हालिया एपिसोड के लिए माफी मांगी है, जिसके एक दृश्य में ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ को आतंकी बताया गया है, जिसपर हाल में सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है. प्रियंका ने ट्विटर के जरिये ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ नामक एपिसोड को लेकर पैदा हुए विवाद पर माफी मांगी.

इस एपिसोड को भारतीय दर्शकों की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया मिली है. दर्शकों ने इस शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रियंका की बहुत आलोचना की, जिसमें भारत को नकारात्मक छवि के रूप में पेश किया गया है. खुद को एक ‘गौरवान्वित भारतीय’ बताते हुए चोपड़ा ने कहा कि वह ‘बेहद दुखी’ है और उनका इरादा कभी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद दुखी हूं और ‘क्वांटिको’ के एक हालिया एपिसोड के कारण जिन लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मुझे खेद है. मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं. मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है और यह भाव कभी नहीं बदलेगा.’ चोपड़ा का यह बयान इस शो की निर्माण कंपनी एबीसी नेटवर्क के बयान के एक दिन बाद आया है. नेटवर्क ने ‘क्वांटिको’ के इस हालिया एपिसोड के लिए माफी मांग ली थी.

इस एपिसोड में ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ को मैनहट्टन में एक आतंकी हमले के साजिशकर्ता के रूप में दिखाया गया है. इस शो के निर्माताओं ने कहा था कि इसमें प्रियंका चोपड़ा का कोई दोष नहीं है क्योंकि वह इसके निर्माण संबंधी योजना में शामिल नहीं थीं. चोपड़ा किसी अमेरिकी टीवी सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय कलाकार बन गयी हैं, जिसमें वह एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस की भूमिका में है. यह क्वांटिको का तीसरा और आखिरी सीजन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें