मुंबई : वेक अप सिड ‘, ‘दिल तो बच्चा है जी ‘ और ‘ माई फ्रेंड पिंटों ‘ जैसी फिल्मों में अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री शिखा तलसानिया ने कहा है कि उनके पास खूबसूरती के अलावा भी बहुत कु्छ है और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म जगत उन्हें एक ही तरीके से नहीं देखेगा.
शिखा की नई फिल्म ‘ वीरे दी वेडिंग ‘ आने वाली है. उनका कहना है कि उन्हें पता है कि वह कैसी दिखती हैं और रोल के मुताबिक उसमें ढ़लने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा , ‘‘ आमिर खान को देखो , वह कैसे खुद को रोल के अनुकूल ढ़ाल लेते हैं. मैं वजन बढ़ा भी सकती हूं और घटा भी सकती हूं , मैं फिल्म के लिए यह कर सकती हूं. मैं वीरे दी वेडिंग के लिए ज्यादा उपयुक्त थी. ‘ अभिनेत्री ने से कहा , ‘‘ मैं कैसी लगती हूं इसके बारे में सोचने के अलावा भी मेरे पास बहुत काम है. सब को ऐसे ही देखना चाहिए. मैं केवल अदाकारी करना चाहती हूं.