19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन को इस काम के लिए मिला एक और सम्मान, जानें

मुंबई : बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है. 75 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें यह सम्मान देने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के राजदूत तोमास्ज कोजलोवस्की का शुक्रिया अदा किया. […]

मुंबई : बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है.

75 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें यह सम्मान देने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के राजदूत तोमास्ज कोजलोवस्की का शुक्रिया अदा किया.

बच्चन ने ट्वीट किया, भारत और यूरोप के मध्य सेतु बनने के लिए मुझे ईयू की ओर से यह पुरस्कार प्रदान करने पर ईयू के राजदूत कोजलोवस्की का शुक्रिया.

कोजलोवस्की ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अभिनेता के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि उनकी फिल्मों ने यूरोपीय सिनेमा प्रेमियों को भारतीय संस्कृति के करीब लाने का काम किया.

कोजलोवस्की ने लिखा, हमारे साथ यूरोप दिवस और यूरोपीय सांस्कृतिक धरोहर वर्ष मनाने के लिए शुक्रिया अमिताभ बच्चन. आपकी कलात्मक उपलब्धियां एवं भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में आपका योगदान उत्कृष्ट है.

आपने यूरोपीय फिल्म प्रेमियों को भारतीय संस्कृतिक के करीब लाने का काम किया. इसके लिए हम आपको सम्मानित करते हैं. पुरस्कार समारोह में बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता भी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें