17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Just Married : हो गयी सोनम और आनंद की शादी, Pics & Videos में देखें Special Moments

सोनम कपूर और आनंद आहूजा मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गये. शाम को होने वाले रिसेप्शन में खास मेहमान जुटेंगे. संगीत की तरह शादी फंक्शन में भी बॉलीवुड के सितारे मेहमान के तौर पर शामिल हुए. मुंबई में जश्न देर शाम तक चलने की उम्मीद है. इससे पहले मंगलवार सुबह आनंद कारज के […]

सोनम कपूर और आनंद आहूजा मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गये. शाम को होने वाले रिसेप्शन में खास मेहमान जुटेंगे. संगीत की तरह शादी फंक्शन में भी बॉलीवुड के सितारे मेहमान के तौर पर शामिल हुए. मुंबई में जश्न देर शाम तक चलने की उम्मीद है.

इससे पहले मंगलवार सुबह आनंद कारज के बाद फेरे और जयमाला की रस्म पूरी हुई. यह इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी है. डार्क बेज रंग की नेहरू कॉलर शेरवानी में आनंद आहूजा का परफेक्ट ग्रूम स्टाइल नजर आया. वहीं, दुल्हन के रूप में सोनम भारी आभूषण के साथ लाल रंग के लहंगे में दिखीं.

https://www.instagram.com/p/Bigi5C7luO_/
https://www.instagram.com/p/BigVEYXl30R/

सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील का बनाया लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे. वह दोनों हाथों की कलाइयों में चूड़ा और कलीरें पहने हुई थीं. सिरपर उन्होंने माथापट्टी भी लगा रखी थी.

https://www.instagram.com/p/Bigo1AQFBOH/

कुल मिलाकर यह जोड़ा बेहद मनमोहक लुक में नजर आया. इस ग्रांड वेडिंग में बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पगड़ी और साफा बांधे दिखे.

https://www.instagram.com/p/Bigo6EUl5Xu/

बहन सोनम की शादी के लिए रिया, अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर पारंपरिक परिधान में नजर आयीं. इस मौके पर कपूर खानदान की खुशी देखते बन रही थी.

https://www.instagram.com/p/Bigox81lQKK/

मुंबई के रॉकडेल बंगले में आयोजित इस शादी समारोह को अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, स्वरा भास्कर, सैफ अली खान और रेखा जैसे सितारों की उपस्थिति ने खास बना दिया.

https://www.instagram.com/p/BigpAzIlVlI/
https://www.instagram.com/p/BigvXInlXHl/

शादी के बाद से आनंद और सोनम की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. यहां देखिए सोनम और आनंद के ऐसे ही सबसे खास मोमेंट्स-

https://www.instagram.com/p/Big3-6gFOuM/
https://www.instagram.com/p/Big7EdxF7qV/

https://www.instagram.com/p/Big3wGZFy4V/
https://www.instagram.com/p/Big8AmCg1Bc/
https://www.instagram.com/p/Big68MaHKim/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें