17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बंगाल की फिल्‍मों और कलाकारों की रही धूम

कोलकाता/मुंबई : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बंगाल की फिल्में व कलाकारों की धूम रही. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने शुक्रवार को फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की. न्यूटन की झोली में एक और अवार्ड भी आया, अभिनेता पंकज त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म […]

कोलकाता/मुंबई : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बंगाल की फिल्में व कलाकारों की धूम रही. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने शुक्रवार को फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की. न्यूटन की झोली में एक और अवार्ड भी आया, अभिनेता पंकज त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म ‘मॉम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

वहीं सर्वोत्तम अभिनेता के लिए कौशिक सेन के पुत्र रिद्ध सेन का चयन किया गया है. बांग्ला फिल्म नगरकीर्तन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. इसके साथ ही बेस्ट बंगाली फिल्म नगरकीर्तन को मिला स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिला है. नगर कीर्तन फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पोशाक के क्षेत्र में भी पुरस्कार मिला है.

सर्वश्रेष्ठ बांग्ला फिल्म का पुरस्कार अतनु घोष निर्मित मयूराक्षी को मिला है. इस फिल्म में सौमित्र चट्टोपाध्याय तथा प्रसेनजीत चट्टोपाध्याय ने अभिनय किया है. बंगाल में बनायी गयी फ़िल्म ‘लद्दाख चले रिक्शा वाले’ को बेस्ट एक्सप्लोरेशन एंड एडवेंचर फ़िल्म का पुरस्कार मिला है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किये जाने के बाद अभिनेता रिद्ध सेन ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. अभिनेता प्रसेनजीत ने कहा कि फिल्म पुरस्कार में बंगाल की धूम रही. बंगाल के युवा अभिनेता रिद्ध सेन द्वारा सर्वोत्तम अभिनेता का पुरस्कार पाना बहुत ही गौरव की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें