12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिए भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम उर्फ सौम्या टंडन के होली की कुछ रोचक बातें

II उर्मिला कोरी II छोटे पर्दे पर सुपरिहट शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम उर्फ सौम्या टंडन हर घर का परिचित चेहरा बन चुकी हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह शो उनके कैरियर को एक नये मुकाम पर लेकर जायेगा. पेश है उनसे होली के मौके पर हुई खास बातचीत. -‘भाबी जी […]

II उर्मिला कोरी II
छोटे पर्दे पर सुपरिहट शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम उर्फ सौम्या टंडन हर घर का परिचित चेहरा बन चुकी हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह शो उनके कैरियर को एक नये मुकाम पर लेकर जायेगा. पेश है उनसे होली के मौके पर हुई खास बातचीत.
-‘भाबी जी घर पर हैं’ कुछ दिनों बाद तीन साल पूरे करनेवाला है. कैसा महसूस कर रही हैं.
हां, एक मार्च को इस शो के तीन साल पूरे हो जायेंगे. उम्मीद नहीं थी कि यह शो इतना हिट होगा और मुझे इस शो को करने में इतना मजा आयेगा.
मैं डेली सोप की दुनिया से हमेशा से ही दूर रही थी, क्योंकि मुझे लगता था कि कुछ वक्त के बाद डेली सोप एक नौकरी जैसा हो जाते हैं. मैं उत्सुक नहीं थी यह शो लेने के लिए. सात महीने के बाद जाकर मैंने इस शो को हां कहा था. आज खुश हूं कि मैंने इस शो को ‘हां’ कहा था.
– आपके अनुसार इस शो की यूएसपी क्या है?
टेलिविजन पर बहुत कम ऐसे शोज होते हैं, जिनकी स्क्रिप्ट इतनी अच्छी होगी. मैं मानती हूं कि शो का कॉन्सेप्ट नया नहीं है, लेकिन शो का स्क्रिप्ट और इसका हर किरदार अपने-आपमें बेहद खास हैं. अब तक ज्यादातर टीवी पर बंबईया बोल चाल ही हावी रही है.
दूसरी भाषाओं के तौर पर भी पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी हमें अधिक देखने को मिलती है, लेकिन इस शो में उत्तर प्रदेश की भाषा आपको सुनने को मिलती है. वहां की हिंदी और उर्दू को मिला कर बोलने का मजा ही कुछ और ही है. किसी दूसरे शो में ऐसा शायद ही कभी प्रस्तुत किया गया है. इसके लिए शो के लेखक मनोज संतोषी जी की जितनी तारीफ की जाये कम है.
– शो में आपका अनिता वाला किरदार ऐसा है, जो अब तक टीवी पर नहीं दिखा है. इस बारे में आपका क्या कहना है?
हां सही कहा आपने. अनिता का किरदार ऐसा है, जो अपने पति को रिझाने के लिए अंग्रेजी बोलती है. यह किरदार टीवी की अन्य रिग्रेसिव बहुओं से बिल्कुल अलग है. उसकी उम्मीदें बहुत हैं. वह अपनी सेक्सुआलिटी पर बात करती हैं. वह अपने पति से कहती है कि वह उसे अलग अलग तरीके से रिझाये. अनिता का किरदार वाकयी आज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
– आप निजी जीवन में अनिता से कितनी मेल खाती हैं?
अनिता की तरह मैं भी स्ट्रांग हूं. इंडिपेंडेंट हूं. हां, उसकी तरह रोमांटिक नहीं हूं लेकिन हूं. मुझे फैशन की भी अच्छी समझ है. शो में पहनी हुई साड़ी से लेकर गाउन तक सभी मेरी खुद की पसंद के होते हैं. मैं अपनी साड़ियां खुद खरीदती हूं और ब्लॉउज भी मेरे ही होते हैं. दरअसल टीवी वालों के पास आर्टिस्ट्स को देने के लिए महंगे डिजाइनर कपड़े नहीं होते हैं. उनका सीमित बजट होता है, इसलिए मैंने प्रोडक्शन हाउस को बोल दिया था कि मैं अपने खुद के कपड़े पहनूंगी.
मेरी यादगार होली
मेरा बचपन उज्जैन में बीता है. वहां की होली बेहद खास होती थी. वैसी होली शायद ही आज देखने को मिले. वहां होली के मौसम में हम टेसू के ताजा फूलों को इकट्ठा करके पीसते. फिर उसे पानी में मिला कर रंग बनाते और उससे ही होली खेलते. होली पर हमारी छुट्टियां होती थी, इसलिए लंबा सेलिब्रेशन चलता था. उस वक्त गुजिया , भल्ले, कांजी जैसे पकवानों को याद करके आज भी मुंह में पानी आता है.
सेट पर होली, बनाते हैं ठंडई
पिछली बार वरुण और अलिया भट्ट हमारे सेट पर होली सेलिब्रेशन में शरीक होने आये थे. तब हमने खूब मस्ती की थी. होली पर भी हमारी शूटिंग ही होती है, इसलिए सेट पर ही ठंडई पीकर और गुलाल लग कर हम होली मानते हैं.
पसंदीदा गीत: होली का सबसे बेहतरीन फिल्म गीत ‘रंग बरसे, भीगे चुनरवाली…’ है. वह होली की मस्ती को जिस तरह से बयां करता है, शायद ही कोई और गीत कर पाता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel