मुंबई : जैसे-जैसे सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, लोगों में इसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ती जा रही है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लंबे अरसे के बाद सलमान खान के साथ शाहरुख खानभी नजर आयेंगे. हालांकि शाहरुख का किरदार कैमियो होगा, लेकिन कबीर का कहना है कि यह होगा काफी अहम.
बताते चलें कि आज की तारीख में कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी हिट की गारंटी मानी जाती है. ‘एक था टाइगर’ की सफलता के बाद ‘बजरंगी भाईजान’ की सुपर सक्सेस ने निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी के हौसलों को बुलंद किया है और अब ये तैयार हैं अपनी अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कबीर सलमान के जितने करीब हैं, उतनी ही नजदीकी से वह शाहरुख खान को भी जानते हैं. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने शाहरुख, सलमान और खुद रिश्तों के बारे मेंचर्चा की. बताते चलें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो की भी खूब चर्चा है.
#NaachMeriJaan : ट्यूबलाइट के नये गाने में दिखा सलमान-सोहेल का भाईहुड, देखें VIDEO
इस बारे में कबीर कहते हैं, सलमान खान जैसे सुपरस्टार के सामने शाहरुख के अलावा और कोई हो ही नहीं सकता था. मैंने जब उनसे इस कैमियो के बारे में बात की, तो वह झट से मान गये.
कबीर कहते हैं, इन दिनों शाहरुख सलमान के काफी करीब हैं. वैसे उनके रिश्ते सेंसेक्स की तरह ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कबीर ने कहा, लोगों को नहीं पता मगर मैं और शाहरुख एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. वह भी जामिया से ही पढ़े हैं. वह मेरे सीनियर थे.
मैं मास्टर्स में उनके नोट्स पढ़कर ही पास हुआ हूं. हमने थिएटर भी एक साथ ही किया है. हम काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. मैं जब मुंबई आया था, तो शाहरुख ही एकमात्र ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें मैं जानता था. जल्द ही उन्हें बतौर हीरो लेकर मैं एक फिल्म बनाऊंगा.