Gorakhpur Rural Vidhan Sabha Chunav: गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विपिन सिंह विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव को 4410 मतों से हराया था. इस सीट पर गोरखनाथ मंदिर का गहरा प्रभाव है. गोरखपुर ग्रामीण सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
गोरखपुर ग्रामीण सीट का सियासी इतिहास
2017- विपिन सिंह- बीजेपी
2012- विजय बहादुर यादव- बीजेपी
गोरखपुर ग्रामीण सीट से मौजूदा विधायक
गोरखपुर ग्रामीण सीट से मौजूदा समय में बीजेपी के विपिन सिंह विधायक हैं. विपिन सिंह 1995 से लेकर 2005 तक कौड़ीराम ब्लॉक के प्रमुख रहे. इसके बाद उनकी पत्नी 2005 से 2010 तक ब्लॉक प्रमुख रहीं.
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 4,18, 695
पुरुष- 2,25,155
महिला- 1,93,515
अन्य- 25
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में जनता के मुद्दे
विकास
महंगाई
बेरोजगारी
कानून व्यवस्था