Tripura Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा को लेकर त्रिपुरा में विशाल जनसभा की. जिसमें उन्होंने लेफ्ट और कांग्रेस पर हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज भाजपा के पक्ष में माहौल इसलिए है क्योंकि त्रिपुरा के लोगों को विकास आंखों के सामने दिख रहा है. त्रिपुरा में आज कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसकी भाजपा सरकार ने आगे बढ़कर सेवा ना की हो. त्रिपुरा के युवाओं, माता-बहनों ने चंदा की कंपनी वालों को फिर से 'रेड कार्ड' दिखा दिया है. त्रिपुरा के लोगों ने ऐलान कर दिया है, उन्हें सबका साथ, सबका विकास वाली सरकार चाहिए.
त्रिपुरा के लोगों ने 'रेड सिग्नल' हटाकर 'डबल इंजन सरकार' चुनी
त्रिपुरा में पीएम मोदी ने कहा, त्रिपुरा के लोगों ने 'रेड सिग्नल' हटाकर 'डबल इंजन सरकार' चुनी. पीएम मोदी ने कहा, त्रिपुरा के विकास के लिए भाजपा सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ा. पीएम मोदी ने कहा, वामपंथियों की सरकार में त्रिपुरा में हिंसा होती थी. लेकिन हमने त्रिपुरा में शांति और कानून का शासन स्थापित किया. यह इस बात से स्पष्ट है कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के झंडे दिखाई देते हैं, पहले के समय के विपरीत जब एक ही पार्टी हुआ करती थी.
त्रिपुरा में एक बार फिर बीजेपी सरकार की गूंज : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, त्रिपुरा में एक बार फिर से बीजेपी सरकार की गूंज है. त्रिपुरा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार के लिए समर्थन को देखकर मेरी खुशी दोगुनी हो गई है. त्रिपुरा के युवाओं और महिलाओं ने चंदा और झंडा को खारिज कर दिया है.
वाम मोर्चा सरकार ने खुद को राजा और जनता को सेवक मान लिया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेफ्ट पर हमला करते हुए कहा, वाम मोर्चा सरकार के नेताओं ने खुद को राजा और जनता को सेवक मान लिया था. उन्होंने कहा, वाम मोर्चा सरकार के शासनकाल में त्रिपुरा में खुलेआम हत्याएं हुआ करती थीं. भाजपा सरकार ने शांति कायम की. पीएम मोदी ने कहा, 30 साल तक वामपंथी यहां रहें, तब चुनाव के 2-3 महीने पहले हत्या जैसी खबरें आ रही थीं. वे समय था जब एक ही पार्टी के झंडे हर तरफ दिखते थे, किसी और को अनुमति नहीं थी और किसी ने झंडा लगया तो शाम को डंडा आया. हमने रेड सिग्नल हटा कर भाजपा का डबल इंजन लगाया है.
डबल इंजन सरकार में सभी को मुफ्त राशन मिलता है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा की जनता से एक बार फिर से बीजेपी को जीताने की अपील की और कहा, एक बार फिर से त्रिपुरा में डबल इंजन की सरकार को चुनें. उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार में सभी को मुफ्त राशन मिलता है.