Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का स्नेह करार दिया है. सीएम योगी ने गुजरात में बीजेपी को मिली जीत के लिए पीएम मोदी व बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
सीएम योगी का ट्वीट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है. इस प्रचंड विजय के लिए पीएम मोदी और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई. बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है. जानकारी के मुताबिक, गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा.
गुजरात में चला 'ब्रांड योगी' का जादू
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यूं तो कई स्टार प्रचार मैदान में उतारे हैं. मगर, इनमें कुछ तो जनता की जबरदस्त पसंद बने हुए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे. योगी आदित्यनाथ ने अपने रैलियों में बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा और अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को उठाया था. योगी आदित्यनाथ ने जनता से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देने की भी अपील करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पेशेवर दंगाई, गुंडे और अपराधी, जो कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के संरक्षण में फले-फूले हैं, वो खत्म हो गया है. उन्होंने कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाने के लिए बुलडोजर चला दिया गया है.
सीएम योगी ने केजरीवाल को बताया था नमूना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 26 नवंबर को एक जनसभा में टिप्पणी की जिसके लिए उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ीं थी. आदित्यनाथ ने केजरीवाल को दिल्ली का नमूना बताया था, जो आतंकवादियों से हमदर्दी रखता है.
बीजेपी ने कैसे बचाई मोरबी सीट?
मोरबी पुल हादसे के तुरंत बाद खुद पीएम मोदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री अस्पताल में घायलों से मिलने भी गए. इस कदम ने हादसे के बाद लोगों के गुस्से को काफी हद तक कम किया. इसके अलावा बीजेपी ने अपने कई कद्दावर नेताओं को इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए उतारा. पार्टी के फायरब्रांड नेता यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के आलवा शिवराज सिंह चौहान व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यहां जनसभाएं कीं. इसके अलावा बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा विधायक का टिकट काट कर मोरबी नदी में कूदकर लोगों की जान बचाने वाले कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया था.