Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करके भाजपा के हौसले बुलंद हैं. भाजपा ने 156 सीट पर जीत दर्ज करके अन्य पार्टियों के पसीने छुड़ा दिये. इस बार चुनाव में भाजपा की ऐसी आंधी चली कि विरोधी पार्टियों के करीब 74 फीसदी कैंडिडेट की जमानत तक जब्त हो गयी. चुनाव के मैदान में उतरे कुल 1,621 उम्मीदवारों में से 1200 से अधिक को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा. गुजरात में सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के केवल पांच उम्मीदवार ही जीत सके. आप और कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवार चुनाव हार गये. फाइनल रिजल्ट के बाद आम आदमी पार्टी के 128 और कांग्रेस के 42 उम्मीदवारों के जमानत जब्त होने की खबर आयी.
74 फीसदी उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त
गुजरात में भाजपा ने 52.5 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा किया है और प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की है. कांग्रेस के 42 उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी (AAP) के 128 उम्मीदवारों की जमानत तक इस बार जब्त हो गयी. जिन 19 सीटों पर भाजपा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है, उनमें कांग्रेस और आप दोनों के उम्मीदवार पस्त हो गये और जमानत जब्त करवा बैठे. भाजपा के सामने चुनावी रण में उतरी पार्टियों के करीब 74 फीसदी उम्मीदवार के जमानत जब्त हो गये. इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ने बीएसपी उतरी थी. इनमें से 100 सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गयी. समाजवादी पार्टी यानी सपा के 17 में से 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त इस चुनाव में हो गयी है. इधर, AIMIM के 13 में से 12 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये.
जानें किसे मिला कितना वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव पर गौर करें तो इस बार भाजपा का वोट शेयर 52.5 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) को 12.92 फीसदी वोट मिले. पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 27.28 वोट मिले जो केवल 17 सीटों पर ही जीत सकी.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों की हुई जमानत जब्त
कांग्रेस ने गुजरात में 179 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 42 की जमानत जब्त हो गयी. वहीं आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 128 की जमानत जब्त हुई. बीएसपी के 101 में से 100 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई. इसी तरह समाजवादी पार्टी की 17 में से 16 की जबकि एआईएमआईएम के 13 में से 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई.