21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP New IAS List: यूपी को मिले टोटल 20 IAS, 6वीं रैंक लाने वाली कोमल पूनिया भी लिस्ट में शामिल 

UP New IAS List: यूपीएससी सीएसई 2024 में चुने गए 1009 कैंडिडेट्स में 179 IAS कैंडिडेट्स को कैडर अलॉट किया गया है. इसमें से यूपी यानी कि उत्तर प्रदेश को 20 IAS मिले हैं. आइए, देखते हैं इनके नाम और होम कैडर.

UP New IAS List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए कैडर लिस्ट जारी की है. यूपीएससी सीएसई 2024 में चुने गए 1009 कैंडिडेट्स में 179 IAS कैंडिडेट्स को कैडर अलॉट किया गया है. इसमें से यूपी यानी कि उत्तर प्रदेश को 20 IAS मिले हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश को जो 20 आईएएस (Uttar Pradesh News IAS List) मिले हैं, उनके नाम क्या हैं तो यहां देखें.

Shakti Dubey UPSC Rank 1: शक्ति दुबे को मिला होम टाउन

यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने वाले शक्ति दुबे (Shakti Dubey) को उनका गृह राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अलॉट किया गया है. शक्ति दुबे यूपी के प्रयागराज की रहने वाली है.

नामगृह राज्यअलॉटेड कैडर
शक्ति दुबेउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश
कोमल पुनियाउत्तराखंडउत्तर प्रदेश
आदित्य विक्रम अग्रवालहरियाणाउत्तर प्रदेश
मयंक त्रिपाठीउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश
हिमांतबिहारउत्तर प्रदेश
संस्कृति त्रिवेदीबिहारउत्तर प्रदेश
रिया सैनीमहाराष्ट्रउत्तर प्रदेश
शिवांश शुभाष जगडेमहाराष्ट्रउत्तर प्रदेश
शिवम सिंहउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश
सलोनी गौतमउत्तराखंडउत्तर प्रदेश
सिद्धार्थ सिंहउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश
स्वेताउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश
रेखा सियाकराजस्थानउत्तर प्रदेश
आयुष जैनवालउत्तराखंडउत्तर प्रदेश
अपूर्वा सिंहराजस्थानउत्तर प्रदेश
आयुष सैनीउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश
मुकुल खंडेलवालराजस्थानउत्तर प्रदेश
थानिगैरासन टीतमिलनाडुउत्तर प्रदेश
संदीप कुमारबिहारउत्तर प्रदेश
रामभरोस सारनराजस्थानउत्तर प्रदेश

कोमल पूनिया को उत्तर प्रदेश अलॉट हुआ जबकि उनका गृह जिला उत्तराखंड है. हरियाणा की आदित्य विक्रम अग्रवाल को उत्तर प्रदेश मिला है. मयंक त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश, हिमांत को उत्तर प्रदेश और संस्कृति त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश मिला है.

UP New IAS List: देखें अन्य सभी IAS के नाम

  • शक्ति दुबे
  • कोमल पूनिया 
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल 
  • मयंक त्रिपाठी
  • हिमांत 
  • संस्कृति त्रिवेदी
  • रिया सैनी 
  • शिवांश शुभाष जगडे 
  • शिवम सिंह
  • सलोनी गौतम 
  • सिद्धार्थ सिंह 
  • स्वेता 
  • रेखा सियाक 
  • आयुष जैनवाल 
  • अपूर्वा सिंह
  • आयुष सैनी
  • मुकुल खंडेलवाल 
  • थानिगैरासन टी 
  • संदीप कुमार 
  • रामभरोस सारन

Uttarakhand Komal Punia: कौन हैं कोमल पूनिया? 

यूपीएससी सीएसई 2024 में ऑल इंडिया रैंक 6 लाने वाली कोमल पूनिया मूल रूप से उत्तराखंड (Uttarakhand Komal Punia) की रहने वाली हैं. इससे पहले भी उनका IPS पद पर चयन हुआ जब यूपीएससी सीएसई 2023  में उन्होंने 474वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन उन्हें हमेशा से आईएएस बनना था. कोमल के पास IIT Roorkee की बीटेक की डिग्री है. 

यह भी पढ़ें- झारखंड को मिले सिर्फ 8 IAS, हजारीबाग की बेटी को मिला होम कैडर

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel