7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today School Assembly News Headlines: स्कूल असेंबली के लिए हो जाएं तैयार, यहां देखें 10 दिसंबर की बड़ी खबरें

Today School Assembly News Headlines 10 December 2025: आज के समय में स्कूलों में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (General Knowledge And Current Affairs) को मजबूत करने के लिए बच्चों को दिन भर की बड़ी खबरें बताई जाती हैं. ऐसे में आज हम यहां आपके लिए 10 दिसंबर (10 December 2025) की बड़ी खबरें लेकर आए हैं. 

Today School Assembly News Headlines 10 December 2025: बहुत से स्कूलों में सुबह के प्रेयर में देश, विदेश और अन्य जरूरी खबरें बताई जाती हैं ताकि स्टूडेंट्स अपडेटेड रहें. इससे बच्चों का करेंट अफेयर्स (GK And Current Affairs) भी मजबूत होता है. इस तरह के बच्चे जब किसी क्विज कंपीटशन में शामिल होते हैं या बड़े होकर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं तो उन्हें काफी मदद मिलती है. अगर आपके भी स्कूल असेंबली में दिन भर की बड़ी खबरें सुनाई जाती हैं तो आज हम यहां आपके लिए 10 दिसंबर (10 December 2025) की बड़ी खबरें लेकर आए हैं. 

Today School Assembly News Headlines: देश की बड़ी खबरें

1.धुरंधर ने बनाया रिकॉर्ड

आदित्य धर के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महज 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

2.मेहुल चोकसी को बड़ा झटका

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पण मामले में बड़ा नुकसान हुआ है. उसने बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यर्पण रोकने के लिए जो अपील दायर की थी, उसे अदालत ने खारिज कर दिया. चोकसी ने कोर्ट में दलील दी थी कि उसे भारत नहीं भेजा जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अपील मानने से इनकार कर दिया.

Today School Assembly News Headlines: दुनिया की बड़ी खबरें

  1. अहमद शरीफ ने महिला पत्रकार को मारी आंख

पाकिस्तान की सेना के मीडिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान महिला पत्रकार की ओर देखते हुए आंख मारी.

2. न्यूयॉर्क के नए मेयर का बड़ा फैसला

न्यूयॉर्क के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए घोषणा की है कि वे जनवरी में पदभार संभालने के बाद अपनी पत्नी के साथ ग्रेसी मेंशन में शिफ्ट हो जाएंगे. फिलहाल ममदानी एस्टोरिया में किराए के एक अपार्टमेंट में रहते हैं.

Today School Assembly News Headlines: स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें

  1. टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया

कटक में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की. मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए.

2. शुभमन गिल ने गर्दन की चोट पर बात की

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी गर्दन की चोट पर पहली बार खुलकर बात की. कोलकाता टेस्ट में लगी चोट के बाद उनकी नसों पर असर हुआ था और उन्हें अस्पताल व फिर बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब करना पड़ा. मेडिकल क्लियरेंस के बाद वे टी20 सीरीज में लौटे और कहा कि अब शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल फिट हैं.

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines: स्कूल असेंबली में सुनाएं ये बड़ी खबरें, टीचर्स कहेंगे वाह

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel