MPPSC PCS Topper Himanshu Soni Success Story: हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पीसीएस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं टॉप करने वालों में एक नाम हिमांशु सोनी का भी है, जिन्होंने Ambulance में बैठकर परीक्षा दी थी. हिमांशु ने वो कर दिखाया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. हिमांशु दिव्यांग कोटे से चुने गए हैं. उन्होंने MPPSC 2024 में दिव्यांग कोटे से पहला स्थान और ओवरऑल में 13वीं रैंक हासिल की है और अब वे Deputy Collector बनेंगे.
MPPSC PCS Topper Himanshu Soni: हार नहीं मानी
हिमांशु ने जिस पल इस धरती पर कदम रखा, उनकी जिंदगी में चुनौतियां शामिल हो गईं. वे जन्म से ही दिव्यांग हैं. रोजमर्रा के काम के लिए भी उन्हें व्हील चेयर और घर वालों का सहारा लेना पड़ता था. उनकी दिव्यांगता ने उन्हें कभी रोका नहीं. हिमांशु ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा शिक्षा हासिल करने के लिए मेहनत व प्रयास करते रहे. हिमांशु जबलपुर के रहने वाले हैं.
MPPSC PCS Topper Himanshu Soni: परीक्षा से पहले हाथ टूट गया
लेकिन हिमांशु के जिंदगी में सबसे बुरा वक्त तब आया जब इंटरव्यू से ठीक नौ दिन पहले, 19 अगस्त को वे बाथरूम में फिसल गए और उनका हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी और 23 अगस्त को उनका ऑपरेशन हुआ.
MPPSC PCS Topper Himanshu Soni: एंबुलेंस में बैठकर दी परीक्षा
28 अगस्त को इंटरव्यू था. दर्द और पीड़ा के बीच हिमांशु ने परीक्षा दी. पहले उनके मन में इंटरव्यू को छोड़ने का ख्याल आया. लेकिन उनके पिता ने उन्हें हिम्मत दी और कहा, “मौका हाथ से मत जाने देना, दर्द से बड़ी मंज़िल होती है”. आखिरकार उन्होंने एंबुलेंस में बैठकर इंटरव्यू दिया.
Himanshu Soni Success Story: समाज के लिए मिसाल
हिमांशु की रातों की मेहनत और उनके परिवार के त्याग के दम पर उन्होंने ये सफलता हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया. अब Deputy Collector बनकर वे सिर्फ एक सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होंगे बल्कि उन्होंने एक मिसाल कायम की है. वे हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणास्वरूप हैं जो चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और सफलता हासिल करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- चमक-दमक छोड़ चुनी Army की वर्दी, ब्यूटी और बहादुरी की मिसाल, कौन हैं Kashish Methwani

