Success Story: पान वाले की बेटी निशि गुप्ता ने ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा रैंक 1 से क्रैक करके इतिहास रच दिया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए निशि की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में रैंक 1 लाना आसान नहीं है. ऐसे में आइए सिविल जज निशि गुप्ता की सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं.
Success Story of Nishi Gupta: कौन हैं निशि गुप्ता?
सिविल जज बनने वाली निशि गुप्ता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली है. निशि के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर के लाजपत नगर में एक पान की दुकान चलाते हैं. शुरू से पढ़ाई में अव्वल निशि गुप्ता की पढ़ाई होम टाउन में ही हुई है.
10वीं और 12वीं में शानदार मार्क्स
निशि गुप्ता ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से की है. निशि को दसवीं में 77 प्रतिशत और 12वीं में 92 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त हुए थे. इसके बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई करने का मन बनाया. इसके लिए निशि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी चली गईं.
निशि गुप्ता ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की. इसके लिए उन्होंने बीए एलएलबी में दाखिला लिया था. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद निशि गुप्ता ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान में ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा दी.
ऐसे बनीं सिविल जज
निशि गुप्ता ने साल 2022 की यूपी पीसीएस जे परीक्षा दी. इस परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त हुआ. वो जज के लिए चुनी गईं. UP PCS J टॉपर निशि गुप्ता बताती हैं कि उन्होंने अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस किया था.
ये भी पढ़ें: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

