26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CGL Exam 2024: एसएससी सीजीएल ने फाइनल वैकेंसी और ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म जारी किए, जानें सभी जानकारी

SSC CGL Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय 2024 परीक्षा के पदों और विभागों के लिए च्वाइस-कम-प्रेफरेंस भरने के लिए विंडो खोल दी है. अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंक पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.

SSC CGL Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2024 परीक्षा के लिए पदों और विभागों के लिए च्वाइस-कम-प्रेफरेंस भरने के लिए विंडो खोल दी है, और अंतिम रिक्तियों की भी घोषणा कर दी है. टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पसंदीदा पद और विभाग चुन सकते हैं.

SSC CGL Exam 2024: वरीयता फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी 27 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक अपने लॉगिन पोर्टल पर जाकर अपना वरीयता फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा. ध्यान रहे कि एक बार फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी द्वारा उसमें बदलाव करना संभव नहीं है, इसलिए अपने पद का चयन सावधानी से करें.

कर्मचारी चयन आयोग में कुल रिक्तियां

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग में रिक्तियों की कुल संख्या 18,174 है और वे विभिन्न श्रेणियों के अनुसार हैं और वे इस प्रकार हैं:

  • सामान्य (यूआर): 7,567
  • अनुसूचित जाति (एससी): 2,762
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी): 1,606
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 4,521
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 1,718

अभ्यर्थी यहां दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश अवश्य पढ़ें

  • अभ्यर्थियों को यहां दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को एक बार अवश्य पढ़ना लें जैसे कि अभ्यर्थियों को एसएससी वेबसाइट पर अपने लॉगिन पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जमा करना होगा.
  • अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद, कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विभागों और पदों के चयन को सावधानीपूर्वक चुनें.
  • PwBD अभ्यर्थियों को उन पदों का चयन करना चाहिए जो उनकी विकलांगता श्रेणी के लिए उपयुक्त हों। यदि वे ऐसा पद चुनते हैं जो उनकी श्रेणी के लिए मान्य नहीं है, तो आयोग द्वारा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

एसएससी सीजीएल ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

दूसरे चरण में “उम्मीदवार लॉगिन” टैब पर क्लिक करें और लॉग इन करें.

तीसरे चरण में “मेरा आवेदन” अनुभाग पर जाएं.

चौथे चरण में उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार अपना पसंदीदा पद और विभाग चुनें.

अंतिम चरण में फॉर्म को सबमिट करने से पहले ध्यान से देखें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

पढ़ें: ICSI Result Date 2024: इस दिन जारी होगा CS एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें