Shakti Dubey UPSC CSE in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल यानि मंगलवार को यूपीएससी सीएसई रिजल्ट जारी किया. इसमें प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला स्थान हासिल कर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. शक्ति दुबे ने UPSC CSE 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे देश में मिसाल कायम कर दी है. उनकी यह सफलता दिखाती है कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता. आइए जानते हैं शक्ति की सफलता की कहानी (Shakti Dubey UPSC CSE) जो देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सिविल सेवा में अपना भविष्य देख रहे हैं.
ये था शक्ति का ऑप्शनल सब्जेक्ट (Shakti Dubey UPSC CSE)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज की रहनी वाली शक्ति ने सालों की मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण से यह बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्होंने BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और राजनीति विज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना. शक्ति ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. UPSC की तैयारी में उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: पिता ने बेचे अखबार…पर बेटा बनेगा अफसर, झारखंड के लाल का यूपीएससी में कमाल
एक सपने का सच होना (Success Story of Shakti Dubey UPSC CSE)
शक्ति दुबे ने UPSC CSE 2024 में पहला स्थान हासिल कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. यह उनके सालों की मेहनत, धैर्य और दृढ़ संकल्प का नतीजा है.
शुरुआत में नहीं था यकीन (Success Story of Shakti Dubey UPSC CSE)
शक्ति इंटरव्यू में बताती हैं कि रिजल्ट देखने के बाद शुरुआत में उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उन्होंने सबसे पहले अपने पापा और फिर मम्मी को फोन करके यह खुशी साझा की. बाद में जब संस्थान से कॉल आया और रोल नंबर वेरीफाई हुआ, तब जाकर उन्हें भरोसा हुआ कि यह सपना अब हकीकत बन चुका है.
यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा
भाई ने दिया था भरोसा (Success Story of Shakti Dubey)
शक्ति ने बताया कि पिछले साल वह महज 12 अंकों से इंटरव्यू के बाद चूक गए थे, तब उनके भाई ने कहा था, “भगवान ने तुम्हें रैंक-1 के लिए बचा लिया है”— और आज वो बात सच साबित हुई. शक्ति ने कहा कि प्रयागराज शहर से उन्हें प्रेरणा भी मिलती रही है.
असफलताओं से सीखा और आगे बढ़े (UPSC AIR-1 Shakti Dubey)
यह उनका पांचवां प्रयास था। उन्होंने पिछली गलतियों से सबक लिया और हर बार खुद को बेहतर बनाने में लगे रहे। उनके अनुसार, असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए क्या कहा? (UPSC Success Story)
शक्ति की सलाह है कि बुकलिस्ट सीमित रखें, सिलेबस और पिछले साल के प्रश्नों पर फोकस करें और खूब मॉक टेस्ट दें ताकि असली परीक्षा का अनुभव पहले से हो.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1