10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WBJEE 2025 Result: आज जारी होगा वेस्ट बंगाल इंजीनियरिंग एंट्रेंस का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

WBJEE 2025 का रिजल्ट आज (7 अगस्त) जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परिणाम में ओबीसी सब-कास्ट विवाद के कारण लगभग तीन महीने की देरी हुई है.

WBJEE 2025 का रिजल्ट आज, 7 अगस्त को जारी किया जाएगा. वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशंस बोर्ड (WBJEEB) ने इसकी पुष्टि की है. जो छात्र इस साल 27 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आज आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

इस बार रिजल्ट में करीब तीन महीने की देरी हुई है. WBJEEB की चेयरपर्सन सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बताया कि राज्य में ओबीसी सब-कास्ट की नई सूची को लेकर चल रहे कानूनी मामलों के कारण रिजल्ट में देरी हुई. उन्होंने कहा, “हम 5 जून तक रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार थे, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की वजह से रिजल्ट टालना पड़ा.”

WBJEE 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर WBJEE 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना एडमिट कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • विवरण सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

रिजल्ट का संभावित समय

हालांकि बोर्ड ने समय की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछली बार रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया गया था और लिंक 4 बजे एक्टिव हुआ था. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर के बाद वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

WBJEE एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से पश्चिम बंगाल के सरकारी व निजी कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है.

यह भी पढ़ें: स्किल बेस्ड कोर्सेज से सजे रांची के कॉलेज, हर स्टूडेंट के लिए एक नया अवसर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel