UP Board Result Date 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से अहम नोटिस जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र UP Board की ऑफिशिय़ल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर मार्कशीट जारी की जाएगी.
UPMSP ने जारी किया नोटिस
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से रिजल्ट से पहले एक अहम नोटिस जारी हुआ है. इस नोटिस में कहा गया है कि हाईस्कूल या इंटर के जिन छात्रों को लगता है कि उनकी ओर से भरे जाने वाले डिटेल्स में कोई गलती है तो वो सुधार करा सकते हैं. सुधार कराने के लिए कैंडिडेट्स को 7 अप्रैल 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/CP6MSsR2ol
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 6, 2025
UP Board Result Date 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. बता दें कि कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद रिजल्ट अपलोड करने का काम किया जाएगा. पिछले साल की बात करें तो 31 मार्च को कॉपियों की जांच पूरी हुई थी. वहीं, रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान है कि इस बार भी अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है.
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं. साल 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. बता दें कि इस बार करीब 54,37,233 छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लिया.
ये भी पढ़ें : Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में