UK Board 10th 12th Result 2025 in Hindi: उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) 19 अप्रैल 2025 को बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे होगी, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. इस साल बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक चली थी. परीक्षा पूरे राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर हुई थी. इस बार करीब एक लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.
बोर्ड ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और रिजल्ट तैयार है. साथ ही, इस साल के टॉपर्स को एक शैक्षणिक यात्रा पर भेजा जाएगा, ताकि वे कुछ नया सीख सकें और अनुभव ले सकें. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें और समय पर वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक करें. रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में अगर रिजल्ट न खुले तो कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें. (UBSE 10th 12th Result 2025 in Hindi)

