22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CGL Tier 1 परीक्षा की आंसर की जारी, ऑनलाइन दर्ज करें Objection

SSC CGL Answer Key Objection: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 के लिए आंसर की जारी कर दी है. कैंडिडेट्स इस पर आपत्ति कर सकते हैं. आपत्ति करने के लिए वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इस प्रोसेस के बाद फाइनल रिजल्ट (Final Result) जारी किया जाएगा.

SSC CGL Answer Key Objection: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 के लिए आंसर की जारी कर दी है. आंसर की चेक करने के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. कैंडिडेट्स इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं. कैंडिडेट्स द्वारा किए गए आपत्ति पर विचार किया जाएगा और फिर फाइनल रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Final Result) जारी किया जाएगा. 

SSC CGL Tier 1 परीक्षा की आंसर पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा केवल ऑनलाइन है. साथ ही केवल फैक्ट बेस्ड ऑब्जेक्शन को स्वीकार किया जाएगा. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए नीचे  बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें. आंसर की जारी होने के 3-7 दिनों बाद तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.

SSC CGL Answer Key Objection: कैसे दर्ज करें आपत्ति? 

SSC CGL Tier 1 परीक्षा की आंसर पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा केवल ऑनलाइन है. साथ ही केवल फैक्ट बेस्ड ऑब्जेक्शन को स्वीकार किया जाएगा. 

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 
  • यहां होमपेज पर “Answer Key” सेक्शन पर क्लिक करें. 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB डालकर क्लिक करें. 
  • अब वो सवाल को सेलेक्ट करें, जिस पर आपको आपत्ति दर्ज करना है. 
  • अपने आपत्ति के साथ प्रूफ भी जमा करें. 
  • आपत्ति दर्ज करने के बाद शुल्क जमा कर दें. 
  • कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें. 

SSC CGL Tier 1 Exam: 4 शिफ्ट में हुई थी परीक्षा 

SSC CGL टियर 1 परीक्षा 4 शिफ्ट में 12 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक कराई गई थी.

  • 9-10 बजे- पहली शिफ्ट की परीक्षा 
  • 11.45- 12.45- दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 
  • 2.30- 3.30 – तीसरे शिफ्ट की परीक्षा 
  • 5.15-6.15 – चौथी शिफ्ट की परीक्षा 

इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभाग में ग्रुप बी और सी के करीब 14582 पदों पर नियुक्ति होगी. 

यह भी पढ़ें- OPSC OCS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी हुआ आंसर की, इस डेट तक करें Objection

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel