9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 12th Arts, Commerce Result 2023: जारी होने वाला है झारखण्ड 12वीं कला, वाणिज्य का परिणाम

JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 Updates: रिपोर्ट्स की माने तो कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2023 आज 30 मई को आने की पूरी संभावना है, लेकिन इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने वाला है.

JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं. अब छात्रों को कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के परिणामों इंतजार है. रिपोर्ट्स की माने तो कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2023 आज 30 मई को आने की पूरी संभावना है, लेकिन इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने वाला है.

वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

फिर 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर आएगा रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं. कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के परिणामों इंतजार है. जेएसी कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट जल्द आधिकारिक वेबसाइटों – jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है.

12वीं साइंस का रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं. कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के परिणामों इंतजार है.

पिछले साल तीनों स्ट्रीम का एक साथ आया था रिजल्ट

झारखंड बोर्ड परिणाम 2023 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. बता दें, पिछले साल (Arts, Science and Commerce) तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग सचिव और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष करेंगे घोषणा

झारखण्ड अधिवद्य परषद की कक्षा 12 वाणिज्य एवं कला वर्गों के परीक्षाफल की घोषणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग सचिव के. के. रवि कुमार और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा संयुक्त रूप से की जा सकती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel