16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIRF India Rankings 2025: Open यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IGNOU नंबर 1, देखें अन्य संस्थानों के नाम

NIRF India Rankings 2025: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार भी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने पहला स्थान हासिल किया है. कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (KSOU) दूसरे और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही.

NIRF India Rankings 2025: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने पहला स्थान हासिल किया है. यह रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी की जाती है और उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक मानक मानी जाती है.

NIRF India Rankings 2025: ओपन यूनिवर्सिटीज की टॉप पोजिशन

NIRF इंडिया रैंकिंग 2025 के अनुसार, कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (KSOU), मैसूर दूसरे स्थान पर रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज (इलाहाबाद) तीसरे पायदान पर रही है. इन संस्थानों को टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, ग्रेजुएट आउटकम और इनक्लूसिवनेस जैसे कई पैमानों पर आंका गया है.

NIRF India Rankings 2025: ओपन यूनिवर्सिटी का महत्व

भारत में लाखों छात्र-छात्राएं ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसे में NIRF की यह रैंकिंग छात्रों को सही संस्थान चुनने में मदद करती है. खासकर कामकाजी लोगों और दूरदराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए ओपन यूनिवर्सिटीज़ शिक्षा की बेहतर सुविधा प्रदान करती हैं.

इसे भी पढ़ें- NIRF MBA Ranking 2025: IIM बैंगलोर, कोझिकोड और लखनऊ टॉप 5 में, Management में Admission वाले देखें ये लिस्ट

NIRF Ranking 2025: टॉप 3 ओपन यूनिवर्सिटी

रैंकयूनिवर्सिटी का नामशहरराज्य
1इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)नई दिल्लीदिल्ली
2कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (KSOU)मैसूरकर्नाटक
3उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (UPRTOU)प्रयागराज (इलाहाबाद)उत्तर प्रदेश

इसलिए जारी होती है NIRF India Rankings 2025

NIRF इंडिया रैंकिंग 2025 से यह साफ होता है कि ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IGNOU अपनी मजबूती और शिक्षा की गुणवत्ता के कारण लगातार आगे बनी हुई है. वहीं KSOU और UPRTOU जैसी यूनिवर्सिटीज भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही हैं. यह रैंकिंग छात्रों को अपने भविष्य के लिए बेहतर विकल्प चुनने में मार्गदर्शन देती है.

NIRF Ranking 2025 की लिस्ट यहां देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel