22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में लेक्चरर भर्ती – जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि 12 मार्च

Sarkari Naukri: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2024 के लिए लेक्चरर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया पुनः खोल दी है, आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है.

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2024 के लिए व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने की घोषणा की है. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक नया अवसर है जो पहले इन पदों के लिए आवेदन करने का मौका चूक गए थे.

पंजीकरण विंडो 6 मार्च, 2025 से खुली है और 12 मार्च, 2025, (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 613 व्याख्याता पद भरे जाने हैं. इनमें से 550 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 63 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.

Sarkari Naukri: (UKPSC Lecturer Recruitment 2025 Eligibility Criteria)

इन पदों के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्रशिक्षण संस्थान/कॉलेज से एलटी डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक (बी.एड.) की डिग्री भी होनी चाहिए.

चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को लेवल-8 वेतनमान के अनुसार ₹47,600 से ₹1,51,100 तक मासिक वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे: सबसे पहले, उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, फिर चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, फिर दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

दूसरे चरण में होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें.

तीसरे चरण में ‘लेक्चरर पद भर्ती-2024’ पर क्लिक करें.

चौथे चरण में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन पत्र भरें.

पांचवें चरण में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

आखिरी चरण में आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: ₹172.30/-
एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए: ₹82.30/-
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: ₹22.30/-
उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

यहां दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel