11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Graduates के सुनहरा मौका, 8000 से अधिक पदों पर रेलवे में भर्ती 

RRB NTPC Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती 2025 की आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2025 तय की गई है. इस भर्ती के तहत दो स्तर पर भर्ती होगी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

RRB NTPC Recruitment 2026: रेलवे की नौकरी कई युवाओं की पहली पसंद होती है. अगर आप भी रेलवे की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती 2025 की आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है. रेलवे की इस भर्ती के तहत कुल 8,850 पद भरे जाएंगे. इनमें कुछ स्टेशन मास्टर के पद हैं, कुछ ट्रैफिक असिस्टेंट क्लर्क आदि के हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. अभी केवल शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. 

RRB NTPC Recruitment: कब से शुरू होंगे आवेदन?  

रेलवे की इस भर्ती (RRB Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2025 तय की गई है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक  वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं. 

RRB NTPC Recruitment Post Details: भर्ती डिटेल

इस भर्ती में दो स्तरों पर नियुक्तियां होंगी, ग्रेजुएट लेवल और अंडरग्रेजुएट लेवल.

ग्रेजुएट लेवल- 5,817
अंडरग्रेजुएट लेवल -3,058

ग्रेजुएट लेवल पर पद (RRB NTPC Recruitmen Graduate Level Post)

  • स्टेशन मास्टर
  • गुड्स ट्रेन मैनेजर
  • ट्रैफिक असिस्टेंट
  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट
  • सीनियर क्लर्क

अंडरग्रेजुएट लेवल पर पद (RRB NTPC Recruitmen Under Graduate Level Post)

  • जूनियर क्लर्क
  • अकाउंट्स क्लर्क
  • ट्रेन्स क्लर्क
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क

RRB NTPC Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए.
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 36 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

अंडरग्रेजुएट लेवल पदों के लिए

  • उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 33 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

RRB NTPC Recruitment Salary: कितनी होगी सैलरी?

रेलवे की इस भर्ती के तहत चुने गए कैंडिडेट्स के लिए 19,900 रुपये से 35,400 वेतनमान निर्धारित किया गया है. वहीं आवेदन शुल्क सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित है. SC, ST, महिला, PwBD और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.

यह भी पढ़ें- BSc कंप्यूटर साइंस के बाद मिलेगी ये 5 जॉब, कमाई लाखों में

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel