16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RITES Vacancy: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सेवा में निकली अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें Apply

RITES Vacancy: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) की ओर से अप्रेंटिस के 252 पदों पर भर्ती (Vacancy) निकाली गई है. अप्लाई करने से पहले इस भर्ती के संबंध में सभी जानकारी हासिल कर लें. आवेदन प्रक्रिया, योग्यता आदि जैसी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

RITES Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) की ओर से अप्रेंटिस के 252 पदों पर भर्ती (Vacancy) निकाली गई है. ये भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जिन्होंने हाल ही में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और जरूरी निर्देश क्या है.

RITES Vacancy Last Date: क्या है लास्ट डेट? 

RITES की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 दिसंबर 2025 है. लास्ट डेट के पहले सभी अभ्यर्थियों को अप्लाई करना होगा. 

RITES Vacancy Eligibility: क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस- ऐसे उम्मीदवार जिनके पास संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीटेक/बीई की डिग्री है या जिन्होंने सामान्य ग्रेजुएशन (बीए, बीएससी, बीकॉम) की पढ़ाई पूरी की है. 
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस- ऐसे उम्मीदवार जिनके पास इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में डिप्लोमा है. 
  • ट्रेड अप्रेंटिस/टेक्नीशियन अप्रेंटिस- ऐसे कैंडिडेट्स जिनके पास ITI की योग्यता है. 

RITES Vacancy Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन? 

RITES की इस अप्रेंटिसशिप की भर्ती (RITES Recruitment) के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा देने की जरूरत नहीं  है. सेलेक्शन शैक्षणिक योग्यता और मेरिट के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, सेलेक्शन से पहले सभी कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा. इसमें रिजेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन नहीं होगा. 

RITES Vacancy Steps To Apply: कैसे करें अप्लाई? 

ऐसे कैंडिडेट्स जो इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं- 

  • सबसे पहले RITES की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाएं. 
  • यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें. 
  • अब अपना फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें. 

यह भी पढ़ें- डिप्टी मैनेजर एवं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 122 पदों पर आवेदन का मौका

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel