Punjab Police Recruitment: पंजाब पुलिस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 (शाम 7 बजे) से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती में कुल 1746 पद हैं, जिनमें 1261 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के और 485 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के हैं.
क्या है योग्यता ?
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) या इसके बराबर की शिक्षा होनी चाहिए. एक्स-सर्विसमैन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, और यह आयु 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी. शारीरिक मानकों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 7 इंच (170.2 से.मी.) और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 2 इंच (157.5 से.मी.) होनी चाहिए.
कितना है आवेदन शुल्क ?
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये, पंजाब के एक्स-सर्विसमैन के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, बैकवर्ड क्लास व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले, उम्मीदवारों को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर “Punjab Police Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक सभी जानकारी और दस्तावेज पहले से तैयार रखें.
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मानक आदि भरें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद, आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
Also Read: Success Story: राशन दुकानदार की बेटी बनी पायलट, सपनों की उड़ान के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन