22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Vacancy: झारखंड लोक सेवा आयोग ने विश्वविद्यालयों के 23 पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें डिटेल

JPSC Vacancy: झारखंड लोक सेवा (JPSC) ने राज्य के विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों के कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है. दिलचस्प बात ये है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. JPSC की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 18 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 5 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं.

JPSC Vacancy: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है. झारखंड लोक सेवा (JPSC) ने राज्य के विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों के कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है. दिलचस्प बात ये है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले योग्यता व अन्य जानकारी हासिल कर लें.

JPSC Vacancy Last Date: कब से कब तक करें आवेदन? 

JPSC की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 18 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 5 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर (शाम पांच बजे) तक तथा हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर (शाम पांच बजे) तक निर्धारित की गई है. 

JPSC Vacancy Details: पदों का विवरण 

  • रांची विवि : वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक
  • विभावि : वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व डिप्टी रजिस्ट्रार
  • सिदो-कान्हू मुर्मू विवि : वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक
  • नीलांबर-पीतांबर विवि : वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक
  • कोल्हान विवि : वित्त पदाधिकारी
  • जमशेदपुर वीमेंस विवि : वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक
  • बीबीएमकेयू : वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक
  • रक्षा शक्ति विवि : रजिस्ट्रार, वित्त पदा., परीक्षा नियंत्रक, डिप्टी रजिस्ट्रार, उपनिदेशक फिजिकल एडुकेशन व असिस्टेंट रजिस्ट्रार
  • डीएसपीएमयू : रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक

कुल 23 पद में रजिस्ट्रार के दो, वित्त पदाधिकारी के नौ, परीक्षा नियंत्रक के आठ, डिप्टी रजिस्ट्रार के दो, फिजिकल एडुकेशन के एक तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार के एक पद शामिल हैं. 

JPSC Vacancy Selection Process: चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के तहत नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. हालांकि, इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स तैयार रहें क्योंकि 100 अंकों के इंटरव्यू के बाद ही नियुक्ति होगी. आवेदनों की स्क्रूटनी के साथ मेधा सूची तैयार की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Jharkhand Colleges: राज्य के 9 विश्वविद्यालयों में नामांकन की रफ्तार धीमी, हजारों सीटें खाली

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel