Indian Post Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं लेकिन महज 10वीं पास हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आप भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा और इंटरव्यू के सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 21000 पद भरे जाएंगे. इसके तहत जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए तक का वेतन मिलेगा. हालांकि, ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.
Indian Post की भर्ती के लिए क्या है योग्यता ?
इंडियन पोस्ट की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, अनिवार्य विषयों के रूप में गणित और अंग्रेजी को 10वीं तक पढ़ा होना जरूरी है. साथ ही, उम्मीदवार को जिस राज्य से आवेदन करना है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, और यह भाषा भी 10वीं कक्षा तक पढ़ी होनी चाहिए।
कितना होगा वेतन ?
इंडिया पोस्ट में जो भर्तियां निकली हैं, उनमें ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर वैकेंसी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर वेतन 12,000 से 29,380 रुपये तक होगा, जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के लिए 10,000 से 24,470 रुपये तक की सैलरी निर्धारित की गई है. इसके अलावा, कर्मचारियों को बेसिक पे के साथ डीए (महंगाई भत्ता) भी मिलेगा और सालाना तीन फीसदी का इंक्रीमेंट भी दिया जाएगा.
कितना होगा आवेदन शुल्क ?
सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है, जबकि SC, ST, PH (पार्श्व विकलांग), और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से माफ किया गया है. इसका मतलब यह है कि इन श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह शुल्क नीतियों के अनुसार निर्धारित किया गया है और उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में मदद करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
Also Read: Success Story: राशन दुकानदार की बेटी बनी पायलट, सपनों की उड़ान के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन