19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IBPS Clerk Recruitment 2025: IBPS में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका आज

IBPS Clerk Recruitment 2025: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है. इस बार 10,277 पदों पर नियुक्तियां होंगी. प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर और मेन्स नवंबर में होगी. नया पैटर्न लागू किया गया है, जिसके तहत मेन्स में 190 की जगह 155 सवाल पूछे जाएंगे.

IBPS Clerk Recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न सरकारी बैंकों में 10,277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा शेड्यूल

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया. फीस भुगतान और फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि भी आज ही है. अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट 5 सितंबर तक निकाल सकते हैं. IBPS क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2025 में होगी. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को नवंबर 2025 में आयोजित मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

योग्यता और आयु सीमा

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष रखी गई है. यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 अगस्त 1997 से पहले और 01 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. एससी/एसटी वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है.

वेतनमान और चयन प्रक्रिया

आईबीपीएस क्लर्क (अब कस्टमर सर्विस एसोसिएट) का बेसिक पे 24,050 रुपये से शुरू होकर 64,480 रुपये तक जाता है. चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रीलिम्स और ऑनलाइन मेन्स परीक्षा शामिल है. प्रीलिम्स 60 मिनट का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. फाइनल मेरिट सिर्फ मेन्स परीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी. इसके बाद उम्मीदवारों का लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी लिया जाएगा.

परीक्षा पैटर्न में बदलाव

इस बार आईबीपीएस ने मेन्स परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. पहले मेन्स में 190 सवाल आते थे, अब केवल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे. जनरल और फाइनेंशियल अवेयरनेस तथा रीजनिंग सेक्शन में 50 की जगह 40-40 प्रश्न होंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 15 सवाल घटाकर 35 कर दिए गए हैं. कुल अंक पहले जैसे ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Success Story: “तुम Google के लायक नहीं हो”- इंटरव्यू में मजाक उड़ाने वालों को लड़की ने Google में नौकरी पाकर दिया करारा जवाब

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel