DFCCIL Recruitment 2025: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCCIL) में एमटीएस, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर जैसे कई पदों पर भर्ती हो रही है. डीएफसीसीआईएल ने इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 22 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे जल्द आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स आवेदन ऑनलाइन तरीके से ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर कर सकते हैं.
DFCCIL Recruitment 2025 के लिए योग्यता व आयुसीमा
डीएफसीसीआईएल में 642 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं (मैट्रिक) के साथ आईटीआई, अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट, सीए-सीएम सर्टिफिकेट या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30/33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी और उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
DFCCIL Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
DFCCIL Recruitment 2025 भर्ती में सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये रखा गया है जबकि MTS पदों के लिए यह शुल्क 500 रुपये है. एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा और वे फॉर्म बिना किसी खर्च के भर सकते हैं.
DFCCIL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
डीएफसीसीआईएल में 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं-
- सबसे पहले डीएफसीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाएं और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- फिर रजिस्टर टैब पर क्लिक करके पंजीकरण करें
- अब लॉग इन पर क्लिक करके बाकी जानकारी भरें और फॉर्म पूरा करें
- अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें- NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 मार्च, यहां देखें डिटेल