10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40000 होगी Salary, BEL की इस भर्ती के लिए करें आवेदन

BEL Job Vacancy 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 2025 में बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत सैकड़ों पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े क्षेत्रों में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतनमान और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करना होगा, क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

BEL Job Vacancy: अगर आप नौकरी तलाश में हैं तो आपके लिए काम की खबर है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer Vacancy) के पदों पर जबरदस्त भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए करीब 600 से अधिक पद भरे जाएंगे. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द-से-जल्द अप्लाई करें. अप्लाई करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स देख लें. 

BEL Job Vacancy Post Details: कितने पदों पर निकली भर्ती?

इस भर्ती के तहत कुल 602 पदों पर नियुक्ति होगी. आवेदन करने से पहले अंतिम तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख लें. दोनों पदों के लिए अंतिम तारीख अलग-अलग है.

BEL Job Vacancy Salary: सैलरी

  • पहले वर्ष: 30,000 रुपये प्रति महीने
  • दूसरे वर्ष: 35,000 रुपये प्रति महीने 
  • तीसरे वर्ष: 40,000 रुपये प्रति महीने 

BEL Job Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास B.E./B.Tech. डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ संबंधित ब्रांच में जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस में डिग्री धारक ही पात्र होंगे. कुछ पदों के लिए अनुभव व अतिरिक्त योग्यता की मांग भी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

BEL Job Vacancy Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब Job Notification वाले सेक्शन में जाएं और भर्ती वाली लिंक खोजें. 
  • इस पर क्लिक करें और लॉगिन करें. 
  • आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी विवरण भरें.
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो और पहचान पत्र अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो).
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

यह भी पढ़ें- बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, DRDO में निकली जबरदस्त भर्ती

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel