10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech वालों के लिए एयरपोर्ट पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

AAI Recruitment 2025: बीटेक के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव (JE) के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 976 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 976 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो इंजीनियरिंग और संबंधित क्षेत्रों में डिग्री रखने के बाद स्थिर और आकर्षक करियर की तलाश में हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

AAI Recruitment 2025 में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं.
  • होमपेज पर “AAI Junior Executive Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • नए यूजर को Register Now पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

AAI Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

कौन कर सकते हैं अप्लाई?

AAI Junior Executive के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में BTech, BE या BArch की डिग्री होना आवश्यक है. हर पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों.

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर एग्जीक्यूटिव (सिविल)199
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल)208
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स)527
जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर)11
जूनियर एग्जीक्यूटिव (आईटी)31

चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रति माह तक का आकर्षक वेतनमान मिलेगा. इसके साथ ही AAI की ओर से अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी. इस कारण यह नौकरी युवाओं के लिए करियर बनाने का सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel