JAC Board 12th Result 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हो गया है. इंटर साइंस में प्रदेश के सभी 24 जिलों में कोडरमा का रिजल्ट शानदार रहा है. कोडरमा में जितने बच्चों ने परीक्षा दी थी, उसमें से 97.02 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि राजधानी रांची में पास करने वाले बच्चों का प्रतिशत 74.52 फीसदी रहा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मंगलवार को जारी किये गये रिजल्ट में यह जानकारी दी गयी है.
JAC Board 12th Result 2023: जिलावार प्रदर्शन
झारखंड बोर्ड में जिलावार प्रदर्शन की बात करें, तो कोडरमा के बाद हजारीबाग, चतरा, पलामू, गिरिडीह, धनबाद, रामगढ़, लोहरदगा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, देवघर, गढ़वा, रांची, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, साहिबगंज, जामताड़ा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पाकुड़ का नंबर है.
किस जिले में कितने बच्चे हुए पास?
कोडरमा में 97.02 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो हजारीबाग में 92.72 फीसदी, चतरा में 92 फीसदी, पलामू में 91.10 फीसदी, गिरिडीह में 86.43 फीसदी, धनबाद में 85.44 फीसदी, रामगढ़ में 84 फीसदी, लोहरदगा में 81.09 फीसदी, बोकारो में 79.31 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 78.59 फीसदी, लातेहार में 78.09 फीसदी, देवघर 77.28 फीसदी, गढ़वा में 76.96 फीसदी, रांची में 74.52 फीसदी, सरायकेला-खरसावां में 74.13 फीसदी, गोड्डा में 73.31 फीसदी, पश्चिमी सिंहभूम में 70.28 फीसदी, दुमका में 67.10 फीसदी, साहिबगंज में 65.85 फीसदी, जामताड़ा में 64.81 फीसदी, खूंटी में 58.57 फीसदी, गुमला में 56.47 फीसदी, सिमडेगा में 53.36 फीसदी और पाकुड़ में 48.2 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
4 जिले में ही 90 फीसदी से अधिक बच्चों को मिली सफलता
प्रदेश के 4 जिलों में 90 या उससे फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं, तो चार जिलों में 80 फीसदी से अधिक बच्चे पास घोषित किये गये हैं. 9 जिले ऐसे हैं, जहां 70 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स पास घोषित किये गये हैं. 3 जिलों में 60 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, तो 3 जिलों में 50 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पाकुड़ एकमात्र ऐसा जिला है, जहां 50 फीसदी से कम बच्चे पास हुए हैं.