19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदान, गबन और ‘पूस की रात’, मुंशी प्रेमचंद ने क्या लिखा था? Speech देते समय ऐसे बताएं

Speech on Munshi Premchand 2025: मुंशी प्रेमचंद ने गोदान, गबन, पूस की रात, कफन जैसी कालजयी रचनाएं लिखीं, जो समाज की सच्चाई को दर्शाती हैं. उनके साहित्य में गरीबी, सामाजिक विषमता और मानवीय संवेदना की झलक मिलती है. स्पीच के लिए इनकी रचनाएं जरूर शामिल करें, जिससे आपकी बात और प्रभावशाली लगे.

Speech on Munshi Premchand 2025: हिंदी के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई को है. वह भारत के महान साहित्यकार, हिंदी लेखक और उर्दू उपन्यासकार थे. मुंशी प्रेमचंद ने अपने जीवन काल में कई रचनाएं लिखी हैं. गोदान, कफन, दो बैलों की कथा, ईदगाह, पूस की रात, ठाकुर का कुआं, कर्मभूमि, गबन, मानसरोवर आदि रचनाओं के बारे में आपने जरूर पढ़ा या सुना होगा. अगर आप किसी भाषण में मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं के बारे में बताना चाहते हैं तो आपको पहले समझना होगा कि वे सिर्फ एक लेखक नहीं, बल्कि भारतीय समाज के सच्चे चित्रकार थे. आज भी उनकी कहानियां हमारे दिलों को छूती हैं. यहां मुंशी प्रेमचंद के बारे में जानें और अगर आप Speech on Munshi Premchand in Hindi 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख अंत तक पढ़ें.

मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय क्या है? (Munshi Premchand in Hindi)

मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लमही गांव में हुआ था. उनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था, लेकिन साहित्य में वे ‘मुंशी प्रेमचंद’ के नाम से प्रसिद्ध हुए. वे हिंदी और उर्दू दोनों भाषा के उम्दा लेखक थे. उन्होंने 8 अक्टूबर 1936 को उनका निधन हुआ था.

इसे भी पढ़ें- Delhi University UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है? Top Course सेलेक्शन के लिए इतने अंक जरूरी

प्रेमचंद की जयंती कब मनाई जाती है? (Munshi Premchand Jayanti 2025)

मुंशी प्रेमचंद की जयंती हर साल 31 जुलाई को मनाई जाती है. उनका जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लमही गांव में हुआ था. प्रेमचंद ने सामाजिक मुद्दों, गरीबी, शोषण और ग्रामीण जीवन पर आधारित कहानियां और उपन्यास लिखे, जिनमें गोदान, गबन, ईदगाह, कफन जैसी कालजयी रचनाएं शामिल हैं. उनकी जयंती पर देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और साहित्यिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जहां उनके जीवन, विचारों और रचनाओं को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.

मुंशी प्रेमचंद पर भाषण (Speech on Munshi Premchand 2025)

2 मिनट के लिए मुंशी प्रेमचंद पर भाषण (Speech on Munshi Premchand in Hindi 2025) इस प्रकार है-

सभी को सुप्रभात, आज मैं भारतीय साहित्य के महानतम लेखकों में से एक मुंशी प्रेमचंद के बारे में बात करने जा रहा-रही हूं. उनका जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास लमही नामक एक छोटे से गांव में हुआ था. उनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था लेकिन वे प्रेमचंद उपनाम से प्रसिद्ध हुए.

प्रेमचंद को हिंदी साहित्य में “उपन्यास सम्राट” के रूप में जाना जाता है. उन्होंने हिंदी और उर्दू में 250 से अधिक लघु (छोटी) कथाएं और 12 से अधिक उपन्यास लिखे. उनकी रचनाएं गरीबी, सामाजिक अन्याय, ग्रामीण जीवन और मानवीय मूल्यों पर केंद्रित थीं. उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाएं गोदान, गबन, निर्मला, कफ़न, ईदगाह और दो बैलों की कथा हैं

मुंशीजी ने आम लोगों से जुड़ने के लिए सरल और प्रभावशाली भाषा का इस्तेमाल किया. उनकी कहानियां आज भी हमारे दिलों को छूती हैं और हमें समाज के वास्तविक मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित करती हैं. स्वयं गरीबी का सामना करने के बावजूद, उन्होंने सत्य और मानवता के लिए लिखना कभी नहीं छोड़ा. मुंशी प्रेमचंद का निधन 8 अक्टूबर 1936 को हुआ, लेकिन उनकी विरासत आज भी जीवित है. आइए हम सब उनकी कहानियां पढ़ें और मानव जीवन की उनकी गहरी समझ से सीखें. धन्यवाद.

प्रेमचंद की कुल कितनी कहानियां हैं? (Munshi Premchand Jayanti 2025)

स्पीच में मुंशी प्रेमचंद की रचनाएं इस प्रकार हैं-

  • उपन्यास: गोदान, गबन, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवासदन
  • कहानी: ईदगाह, कफन, पूस की रात, दो बैलों की कथा, ठाकुर का कुआं, नमक का दरोगा, बूढ़ी काकी
  • निबंध और लेख: सामाजिक न्याय, शिक्षा और किसान जीवन पर आधारित कई प्रेरक लेख.

यह भी पढ़ें- Important Days in August 2025: अगस्त में महत्वपूर्ण दिवस…जो आपके लिए हैं महत्वपूर्ण, देखें List

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel