7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU में BA History का रोचक सिलेबस, मॉर्डन यूरोप से लेकर पूर्वी एशिया तक की पढ़ाई

DU BA History Syllabus: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. ऐसे में जो छात्र इस साल बीए इतिहास विषय में दाखिला ले रहे हैं उन्हें सिलेबस और सैमेस्टर वाइज कोर्स (DU Semester Wise) की जानकारी होनी जरूरी है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि डीयू में बीए हिस्ट्री का सिलेबस किन महत्वपूर्ण चैप्टर से जुड़ा हुआ है.

DU BA History Syllabus: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इस साल बीए इतिहास में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें सिलेबस और सैमेस्टर वाइज कोर्स (DU Semester Wise Syllabus) की पूरी जानकारी हो. आइए विस्तार से जानते हैं कि डीयू में बीए इतिहास का सिलेबस (DU BA History Syllabus) किन महत्वपूर्ण अध्यायों और टॉपिक्स से संबंधित है.

DU BA History Semester 1 and 2 Syllabus में ये टॉपिक अहम

सेमेस्टरपेपर नंबरविषय
सेमेस्टर 1पेपर 1भारत का इतिहास-1
पेपर 2प्राचीन विश्व की सामाजिक संरचनाएँ और सांस्कृतिक पैटर्न
पेपर 3सहवर्ती – क्वालिफाइंग भाषा
सेमेस्टर 2पेपर 4भारत का इतिहास-2
पेपर 5मध्यकालीन विश्व की सामाजिक संरचनाएँ और सांस्कृतिक पैटर्न
पेपर 6सहवर्ती – क्रेडिट भाषा
सेमेस्टर 3पेपर 7भारत का इतिहास-3 (750-1206)
पेपर 8आधुनिक पश्चिम का उदय-1
पेपर 9 (विकल्प)(a) अमेरिका का इतिहास (1776–1945)
(b) सोवियत संघ का इतिहास (1917–1964)
(c) अफ्रीका का इतिहास (1500–1960s)
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया का इतिहास – 19वीं सदी
पेपर 10सहवर्ती – अंतर्विषयक
सेमेस्टर 4पेपर 11भारत का इतिहास-4 (1206-1550)
पेपर 12आधुनिक पश्चिम का उदय-2
पेपर 13 (विकल्प)(a) अमेरिका का इतिहास (1776–1945)
(b) सोवियत संघ का इतिहास (1917–1964)
(c) लैटिन अमेरिका का इतिहास (1500–1960s)
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया का इतिहास – 20वीं सदी
पेपर 14सहवर्ती – विषय केंद्रित-1
सेमेस्टर 5पेपर 15भारत का इतिहास-5 (1550–1605)
पेपर 16भारत का इतिहास-6 (1750–1857)
पेपर 17चीन और जापान का इतिहास-1 (1840–1949)
पेपर 18आधुनिक यूरोप का इतिहास-1 (1780–1939)
सेमेस्टर 6पेपर 19भारत का इतिहास-7 (1605–1750)
पेपर 20भारत का इतिहास-8 (1857–1950)
पेपर 21चीन और जापान का इतिहास-2 (1840–1949)
पेपर 22आधुनिक यूरोप का इतिहास-2 (1780–1939)
पेपर 23सहवर्ती – विषय केंद्रित-2

DU BA History Syllabus Download Here

सेमेस्टर 1 में छात्र भारत का इतिहास-1 पढ़ेंगे. इसके साथ ही प्राचीन विश्व की सामाजिक संरचनाएं और सांस्कृतिक पैटर्न को समझने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा सहवर्ती पेपर के रूप में क्वालिफाइंग भाषा की पढ़ाई भी की जाएगी.

सेमेस्टर 2 में छात्र भारत का इतिहास-2 अध्ययन करेंगे. इसके साथ ही मध्यकालीन विश्व की सामाजिक संरचनाएं और सांस्कृतिक पैटर्न की जानकारी प्राप्त करेंगे. इस सेमेस्टर में सहवर्ती पेपर के रूप में क्रेडिट भाषा का अभ्यास भी शामिल है.

Last Semester Syllabus: आखिरी सेमेस्टर में मॉडर्न यूरोप का इतिहास

वहीं, आखिरी यानी सेमेस्टर 6 में छात्रों को भारत का इतिहास-7 (1605-1750) और भारत का इतिहास-8 (1857-1950) पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा, चीन और जापान का इतिहास-2 (1840-1949) और आधुनिक यूरोप का इतिहास-2 (1780-1939) भी शामिल है. इस सेमेस्टर में सहवर्ती पेपर के रूप में विषय केंद्रित-2 का अध्ययन भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BHU में BSc Computer Science का सिलेबस, डिजिटल लॉजिक डेटा स्ट्रक्चर समेत कई नए टॉपिक का भंडार

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel