Amazing Facts: हवाई जहाज की यात्रा सभी के लिए रोमांच से भरी होती है. आप में से कई लोग होंगे जिन्होंने कभी न कभी प्लेन में यात्रा की होगी और नहीं भी की है तो कई चीजें ऐसी हैं जिसे लेकर आपके मन में सवाल आता होगा कि ऐसा क्यों है? फ्लाइट की सभी चीजें विज्ञान और तकनीक से जुड़ी है. ऐसे में आज फ्लाइट से जुड़े ऐसे 5 सवालों के जवाब जानेंगे.
Crew Member के सीट बेल्ट में फर्क क्यों होता है?
क्रू मेंबर की सीट पर चार- प्वॉइंट सीट बेल्ट होते हैं (जो कि क्रॉस शेप में होता हैं), ऐसा इसलिए ताकि तेजी से लगने वाले झटकों या दुर्घटना की स्थिति में उन्हें सीट बेल्ट से ज्यादा सुरक्षा मिल सके और वे गिरने से बच सकें. क्रू मेंबर सुरक्षित रहेंगे तभी वे यात्रियों को सुरक्षित रख सकेंगे.
क्या फ्लाइट में स्मोकिंग बैन है?
जी हां, फ्लाइट में स्मोकिंग (Smoking Ban In Flight) पूरी तरह बैन है. लेकिन वॉशरूम (Flight Washroom) में ऐशट्रे रखे हुए होते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब पूरी तरह से स्मोकिंग बैन है तो ऐशट्रे क्यों रखा होता है? दरअसल, ये सुरक्षा की दृष्टिकोण से रखा होता है. कई बार पैसेंजर छुप छुपाकर सिगरेट पी लेते हैं. ऐसी स्थिति में वे सिगरेट पीने के बाद इसे यहां-वहां न फेंक दें बल्कि ऐशट्रे में डालें.
एयरप्लेन की गेट हमेशा बाईं ओर ही क्यों होती है?
आपने गौर किया होगा कि फ्लाइट में चढ़ते समय गेट हमेशा बाईं ओर होता है. ऐसा एविएशन इंडस्ट्री के लेआउट और ग्राउंड सर्विसिंग सिस्टम की वजह से है. दरअसल, दाईं ओर से सामान और ईंधन की लोडिंग होती है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए गेट बाईं ओर ही बनाया जाता है.
फ्लाइट की खिड़कियां Curved क्यों होती हैं?
हवाई जहाज की खिड़कियां कर्व्ड डिजाइन में होती हैं ताकि हवा का दबाव और बहाव बराबर बना रहे. इससे क्रैक या टूटने का खतरा काफी कम हो जाता है. पहले प्लेन में स्क्वायर विंडो होती थीं, लेकिन उनकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ीं, जिसके बाद कर्व्ड खिड़कियों का इस्तेमाल शुरू किया गया.
Take Off और Landing के समय लाइट्स डिम क्यों होती हैं?
रात के समय फ्लाइट टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान कैबिन की लाइट्स डिम कर दी जाती हैं. इसका मकसद यह है कि इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों की आंखें अंधेरे की आदत डाल लें और वे तुरंत रिएक्ट कर सकें.
यह भी पढ़ें- थाली में बदल गई आलू शिमला की सब्जी, वायरल हो गया IIT स्टूडेंट का पोस्ट

