13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSSSC PET 2025: परीक्षा के लिए रेलवे-बसों की स्पेशल सुविधा, यहां देखें लिस्ट

UPSSSC PET 2025 के लिए रेलवे और रोडवेज ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. नॉर्दर्न और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जबकि रोडवेज ने परीक्षा जिलों में सैकड़ों अतिरिक्त बसें उतारी हैं. देखें पूरी लिस्ट और यात्रा प्लान.

UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) का आयोजन 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में किया जाएगा. इस बार करीब 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे और परिवहन निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं.

रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

Image 70
Upsssc pet 2025: परीक्षा के लिए रेलवे-बसों की स्पेशल सुविधा, यहां देखें लिस्ट 4

नॉर्दर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी.

Image 69
Upsssc pet 2025: परीक्षा के लिए रेलवे-बसों की स्पेशल सुविधा, यहां देखें लिस्ट 5

रोडवेज ने उतारी सैकड़ों अतिरिक्त बसें

यूपी रोडवेज ने भी सभी परीक्षा जिलों में सैकड़ों अतिरिक्त बसों को उतारने का निर्णय लिया है. प्रयागराज परिक्षेत्र से लगभग 1.26 लाख अभ्यर्थियों के विभिन्न जिलों में जाने और 96,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. इसके लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है. महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग बसें उपलब्ध कराई गई हैं.

क्षेत्रवार तैयारियां

  • प्रयागराज से फतेहपुर, झांसी, जालौन और मिर्जापुर जाने वाले हजारों परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने रिजर्व बसें रखी हैं.
  • बरेली-अमरोहा, बरेली-बिजनौर, बदायूं-गौतमबुद्धनगर और पीलीभीत-मेरठ मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.
  • अयोध्या डिपो की सभी 147 बसें परीक्षार्थियों की सेवा में लगेंगी. इस दौरान लंबी दूरी की कुछ बस सेवाएं निरस्त रहेंगी.
  • आजमगढ़ परिक्षेत्र में करीब 551 अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. यहां दो दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है.

प्रशासन की तैयारियां

यूपीएसएसएससी पीईटी को निर्बाध और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया है. हर जिले में रोडवेज डिपो पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘अबुआ जादुई पिटारा’ से बच्चों की पढ़ाई आसान बनाई, अब शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी देवघर की श्वेता शर्मा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel