UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) का आयोजन 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में किया जाएगा. इस बार करीब 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे और परिवहन निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं.
रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

नॉर्दर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी.

रोडवेज ने उतारी सैकड़ों अतिरिक्त बसें
यूपी रोडवेज ने भी सभी परीक्षा जिलों में सैकड़ों अतिरिक्त बसों को उतारने का निर्णय लिया है. प्रयागराज परिक्षेत्र से लगभग 1.26 लाख अभ्यर्थियों के विभिन्न जिलों में जाने और 96,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. इसके लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है. महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग बसें उपलब्ध कराई गई हैं.
क्षेत्रवार तैयारियां
- प्रयागराज से फतेहपुर, झांसी, जालौन और मिर्जापुर जाने वाले हजारों परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने रिजर्व बसें रखी हैं.
- बरेली-अमरोहा, बरेली-बिजनौर, बदायूं-गौतमबुद्धनगर और पीलीभीत-मेरठ मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.
- अयोध्या डिपो की सभी 147 बसें परीक्षार्थियों की सेवा में लगेंगी. इस दौरान लंबी दूरी की कुछ बस सेवाएं निरस्त रहेंगी.
- आजमगढ़ परिक्षेत्र में करीब 551 अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. यहां दो दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है.
प्रशासन की तैयारियां
यूपीएसएसएससी पीईटी को निर्बाध और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया है. हर जिले में रोडवेज डिपो पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

