UPSC NDA And CDS Exam: आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने इस बार NDA, NA या फिर CDS II परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है तो ये खबर आपके काम की है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आज 7 जुलाई को एनडीए, एनए-II और सीडीएस-II परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन किया है. फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
UPSC NDA And CDS Exam: कब तक कर सकते हैं फॉर्म में सुधार
आज यानी कि 7 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे से लेकर 9 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. ध्यान रहे निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म में सुधार कर लें. समय खत्म हो जाने के बाद लिंक बंद हो जाएगी.
UPSC NDA And CDS Exam Schedule: परीक्षा का शेड्यूल
यूपीएससी द्वारा सीडीएस-II परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 (रविवार) को तीन शिफ्ट में किया जाएगा. वहीं एनडीए एवं एनए-II, 2025 परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी.
UPSC NDA And CDS: ऐसे करें फॉर्म में सुधार
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ‘UPSC NDA & NA, CDS Exam II 2025 Correction Window’ लिंक पर
इसके बाद लॉगिन करें और फॉर्म में सुधार करें
इसके बाद करेक्शन फॉर्म में सुधार करें
अब फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
UPSC CDS (II) Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरान- 100 पद
इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला 26 पद
एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) – 276 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) – 19 पद
UPSC NDA: वैकेंसी डिटेल्स
आर्मी- 208 (10 महिला पद)
नेवी- 42 (5 महिला पद)
एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद)
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद)
नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)- 36 (4 महिला पद)
यह भी पढ़ें- Navy Success Story: आसमान में गूंजेगी शेरनी बेटी की दहाड़, आस्था बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट