13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! IAS परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर की

UPSC Big Update: संघ लोक सेवा आयोग ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब आयोग द्वारा यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा के तुरंत बाद प्रोविजनल आंसर (UPSC Provisional Answer Key) की जारी किया जाएगा. इससे छात्रों को आगे की प्लानिंग करने में मदद मिलेगी.

UPSC Big Update: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ा फैसला लिया है. अब आयोग द्वारा यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा के तुरंत बाद प्रोविजनल आंसर की जारी किया जाएगा. लंबे समय से अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे. इससे उन्हें आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा. वहीं फाइनल आंसर की परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने के बाद जारी किया जाएगा. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर एक हलफनामे में ये जानकारी दी है. 

UPSC Now Release Answer Key: परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर की 

अभी तक UPSC फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की सार्वजनिक करता आ रहा था लेकिन अब वह एग्जाम के तुरंत बाद आंसर-की जारी करेगा. 

UPSC Big Update: इस फैसले का छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

यूपीएससी की इस फैसले से छात्र काफी खुश हैं. पहले यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद आंसर की जारी करता था. लेकिन अब वो प्रीलिम्स परीक्षा के तुरंत बाद प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा एक एलिमिनेशन चरण है. ऐसे में छात्रों को यह अनिश्चितता रहती है कि उन्हें मुख्य परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए या अगले साल की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए. लेकिन अब आंसर की जारी करने पर उन्हें अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आगे की योजना बनाने में मदद मिलेगी. 

UPSC Chairman: छात्रों ने यूपीएससी चेयरमैन से की थी मांग 

यूपीएससी चेयरमैन अजय कुमार (Ajay Kumar UPSC Chairman) के द्वारा हाल ही में यूपीएससी का पहला Town Hall हुआ था. इस लाइव सेशन में यूपीएससी चेयरमैन ने छात्रों से सीधा संवाद किया. इस दौरान भी कई छात्रों ने आंसर की जारी न करने को लेकर सवाल किया था. 

UPSC Tough Exam: सबसे टफ एग्जाम

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS, IRS जैसे कैडर पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है. इस परीक्षा को देश का सबसे टफ एग्जाम माना जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, प्रीलिम्स, मुख्य और इंटरव्यू. 

यह भी पढ़ें- 5 दिन की असली अग्निपरीक्षा, सेना में लेफ्टिनेंट बनने के लिए ऐसे होता है SSB इंटरव्यू

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel