23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP police Computer Operator 2026: करेक्शन फॉर्म हुआ जारी, ऐसे करें सुधार

UP police Computer Operator 2026 : कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2026 करेक्शन फॉर्म उन कैंडिडेट्स के लिए एक सुनहरा मौका है, जिनसे आवेदन करते समय कोई गलती हो गई थी. समय रहते सुधार करना बहुत जरूरी है ताकि आगे की रिक्रूट्मेंट प्रोसेस में कोई परेशानी न हो. इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे उनके ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपडेट चेक करते रहें.

UP police Computer Operator 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूट्मेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंपोर्टेंट नोटिस जारी की गई है. जिन कैंडिडेट्स से ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो, उनके लिए अब करेक्शन फॉर्म जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स फिक्स्ड टाइम लिमिट के अंदर अपने फॉर्म में जरूरी करेक्शन कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स UPPRPB के ऑफिशियल वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं. ऑनलाइन करेक्शन करने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2026 तक है. कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड- A के पोस्ट पर 1352 पदों की भर्तियां होगी. इस भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित नहीं की गई है.

UP police Computer Operator 2026 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन करेक्शन

  • सबसे पहले UPPRPB के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Computer Operator Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Correction Form ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म में गलती को सुधारें.
  • लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

UP police Computer Operator 2026: करेक्शन फॉर्म क्यों जरूरी है ?

कई बार आवेदन करते टाइम कैंडिडेट्स से नाम की स्पेलिंग, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, कैटेगरी, साइन और अकादमिक एलीजिबीलीटी रिलेटेड डिटेल्स में गलती हो जाती है. ऐसे में रिक्रूट्मेंट प्रोसेस के दौरान आवेदन कैंसिल होने का डर रहता है. करेक्शन फॉर्म के माध्यम से इन गलतियों को ठीक करने का लास्ट मौका दिया जाता है.

UP Police Computer Operator Correction Form 2026 Notice Check Here

UP police Computer Operator 2026 : सैलरी और वैकेंसी डिटेल्स

कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी 25500 से लेकर 81000 प्रति माह होगी. इस भर्ती के माध्यम से जनरल कैटेगरी में 545 पोस्ट, ओबीसी कैटेगरी में 364 पोस्ट, EWS कैटेगरी में 134 पोस्ट, एससी कैटेगरी में 283 पोस्ट और एसटी कैटेगरी में कुल 26 पोस्ट की वैकेंसी निकाली गई है.

यह भी पढ़ें : UP Police Recruitment 2026: एसआई कॉन्फिडेंशियल और ASI पदों के लिए आवेदन

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel