8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam 2026: यूपी प्री-बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, देखें पूरा टाइम टेबल

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं के लिए प्री-बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी हो गई है. प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी.

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए बड़ी और काम की खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 जनवरी 2026 से शुरू होंगी.

ये परीक्षाएं प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में तय शेड्यूल के अनुसार कराई जाएंगी. बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए प्री-बोर्ड में शामिल होना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी को परखा जाएगा.

UP Board Exam 2026: प्री-बोर्ड परीक्षा क्यों है जरूरी

UPMSP हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. इसका मकसद छात्रों को असली बोर्ड परीक्षा का अनुभव देना होता है. प्री-बोर्ड के जरिए छात्र अपनी तैयारी का स्तर समझ पाते हैं. साथ ही स्कूलों को भी यह अंदाजा लग जाता है कि किन विषयों में छात्रों को ज्यादा मेहनत की जरूरत है. जो छात्र प्री-बोर्ड परीक्षा को गंभीरता से लेते हैं, उनके लिए बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है.

कक्षापरीक्षा / सप्ताहतिथिविषय / विवरण
कक्षा 10वीं (हाईस्कूल)प्रथम सप्ताह8 से 14 जनवरीहिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान
कक्षा 10वीं (हाईस्कूल)द्वितीय सप्ताह15 से 21 जनवरीअंग्रेजी, चित्रकला, संस्कृत, अन्य वैकल्पिक विषय
कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट)लिखित परीक्षा8 से 21 जूनआर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के सभी अनिवार्य और ऐच्छिक विषय
कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट)प्रैक्टिकल परीक्षालिखित परीक्षा अवधि के दौरानप्री-बोर्ड और मुख्य प्रैक्टिकल की तैयारी और आयोजन

कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड डेटशीट

हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा दो हफ्तों में कराई जाएगी. पहले सप्ताह यानी 8 से 14 जनवरी के बीच हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों की परीक्षा होगी. ये वही विषय हैं जिनका बोर्ड परीक्षा में ज्यादा वेटेज होता है. दूसरे सप्ताह यानी 15 से 21 जनवरी के बीच अंग्रेजी, चित्रकला, संस्कृत और अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इससे छात्रों को सभी विषयों की तैयारी का पूरा मौका मिलेगा.

कक्षा 12वीं के छात्रों का शेड्यूल

इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए भी प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल तय कर दिया गया है. 12वीं की लिखित परीक्षाएं 8 से 21 जून के बीच होंगी. इस दौरान आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के सभी अनिवार्य और ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसके अलावा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी भी इसी समय पूरी कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: साइंस में मिलेंगे पूरे मार्क्स, बस फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel