10th Board Exam 2026: क्लास 10वीं के बोर्ड एग्जाम (10th Board Exam 2026) स्टूडेंट्स के लिए बहुत इम्पॉर्टेंट होते हैं. इस एग्जाम में साइंस सब्जेक्ट कुछ स्टूडेंट्स को हार्ड लगता है क्योंकि इसमें थ्योरी, फॉर्मूले और प्रैक्टिकल तीनों चीजें आती हैं. सही रणनीति, लगातार प्रैक्टिस और मजबूत कॉन्सेप्ट के साथ साइंस की तैयारी आसान बनाई जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बोर्ड एग्जाम में साइंस सब्जेक्ट की तैयारी कैसे करें ताकि परीक्षा में स्टूडेंट्स अच्छे मार्क्स ला सकें.
10th Board Exam 2026 Tips: सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें
सबसे पहले NCERT सिलेबस और बोर्ड एग्जाम के पैटर्न को ध्यान से समझें, जैसे कितने चैप्टर हैं, किस यूनिट से कितने मार्क्स आते हैं और थ्योरी और न्यूमेरिकल का वेटेज कितना है. इससे स्टूडेंट्स पढ़ाई अच्छे से कर सकेंगे. 10वीं साइंस के एग्जाम (10th Board Exam 2026) में ज्यादातर क्वेश्चन एनसीईआरटी से ही पूछे जाते हैं, इसलिए NCERT के बुक को ध्यान से पढ़ना चाहिए और डायग्राम को अच्छे से समझना चाहिए.
टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए बैलेन्स्ड और सही टाइम टेबल बनकर पढ़ाई करना बेहद जरूरी है. बिना टाइम टेबल के पढ़ने से फोकस नहीं बनता है. रोज 2-3 घंटे साइंस सब्जेक्ट को पढ़ें. हार्ड टॉपिक्स को ज्यादा टाइम देकर पढ़ना चाहिए. नियमित पढ़ाई से कॉन्सेप्ट मजबूत होते हैं और रिवीजन आसान हो जाता है.
मॉक टेस्ट और रिवीजन
10वीं के बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए सिर्फ सिलेबस पूरा करना ही काफी नहीं है. मॉक टेस्ट और रिवीजन परीक्षा के लिए बहुत इम्पॉर्टेन्ट होता है. मॉक टेस्ट देने से एग्जाम पैटर्न समझ में आता है और टाइम मैनेजमेंट भी होता है. मॉक टेस्ट और रिवीजन से गलतियों का पता चलता है. रिवीजन करने के लिए साइंस के शॉर्ट नोट्स और फॉर्मूला शीट का उपयोग करना चाहिए.
साइंस सब्जेक्ट को बांटकर पढ़ें
साइंस सब्जेक्ट में मुख्य रूप से 3 पार्ट Physics, Chemistry और Biology होते हैं. फिजिक्स में फॉर्मूला और न्यूमेरिकल का रोज प्रैक्टिस करना चाहिए. फॉर्मूला को अलग कॉपी में लिखें. कैमिस्ट्री में केमिकल रिएक्शन याद करने के लिए चार्ट बनाएं. Chemistry में पीरीयॉडिक टेबल बहुत जरूरी होता है. Biology में हर चैप्टर का शॉर्ट नोट्स बनाना चाहिए. हमेशा डायग्राम बनाकर पढ़ें. इससे स्टूडेंट्स को डायग्राम अच्छे से समझ में आता है.
डायग्राम और प्रेजेंटेशन पर ध्यान दें
साइंस में साफ-सुथरे डायग्राम और सही प्रेजेंटेशन से बोर्ड एग्जाम (10th Board Exam 2026) में ज्यादा मार्क्स मिलते हैं. डायग्राम बनाते समय हमेशा पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए. लेबलिंग सही से करना चाहिए. सही डायग्राम तैयार करने की प्रैक्टिस प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए भी काफी मददगार साबित होते हैं.
यह भी पढ़ें : Top BCA College in Delhi: 12वीं के बाद कंप्यूटर में बनाना है करियर, यहां देखें ऑप्शन

